छपरा (सारण) : जिले में बालू का अवैध ढंग से ढुलाई करते हुए 14 वाहनों को पुलिस ने शनिवार को जब्त कर लिया. पकड़े गये सभी वाहनों के चालकों ने बालू का जो चालान प्रस्तुत किया है, उसके फर्जी होने की आशंका है. बालू वाहक वाहनों के चालकों द्वारा पेश किये गये चालानों की जांच जिला खनन पदाधिकारी से कराया जा रहा है.
बालू वाहक वाहनों के खिलाफ जांच अभियान पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी ट्रकों, ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है और उसके चालान की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि चालान फर्जी होने पर वाहन चालकों, मालिकों के खिलाफ जालसाजी और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने, नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया की बालू का खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर रोक लगा दी गयी है.
नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक पर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, नगर थाना के पुअनि संतोष कुमार ने चार ट्रकों को जब्त कर लिया. सभी ट्रकों पर बालू लदा हुआ था. सोनपुर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने एक ट्रक तथा एक ट्रैक्टर को बालू की ढुलाई करते हुए पकड़ा. मुफस्सिल, परसा, मकेर एकमा थाना की पुलिस ने भी बालू वाहक वाहनों को जब्त किया है.