छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों के अंतर्गत 1048 वार्डों में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की अनुमति समाज कल्याण विभाग ने दी है. इसके आधार पर दो चरणों में आंगनबाड़ी केंद्रों को चालू करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की मैपिंग तथा सर्वे के बाद आपत्ति प्राप्त करने तथा उसके निराकरण का कार्य शुरू हो गया है
जिले के छपरा ग्रामीण, दिघवारा, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, मकेर, नगरा, परसा, रिविलगंज तथा सोनपुर प्रखंड में 392 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए मैपिंग कार्य पूरा कर वर्ग बाहुल्यता के आधार पर पंजी का प्रकाशन कर दिया गया है, जिस पर सात सितंबर तक प्रकाशन तथा 29 अगस्त से सात सितंबर तक आपत्ति प्राप्त कर 15 सितंबर तक निष्पादन का कार्य किया जायेगा.
वहीं मैपिंग पंचिंग का प्रकाशन 18 सितंबर को किया जायेगा. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिवशंकर पड़ित के अनुसार इनमें छपरा ग्रामीण में 75, दिघवारा में 24, जलालपुर तथा लहलादपुर में 31,31, मांझी में 77, मकेर में 28, नगरा में 40, परसा में 48, रिविलगंज में नौ तथा सोनपुर में 29 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसके बाद शेष 10 प्रखंडों में वार्ड वार मैपिंग का काम तथा दावा आपत्ति लेने का काम शुरू किया जायेगा. इन वार्डों में मैपिंग पंजी के वर्ग बाहुल्यता का अंतिम प्रकाशन करने के बाद संबंधित केंद्रों के लिए सहायिका एवं सेविका की नियुक्ति की जायेगी.
इन प्रखंडों में पूर्व में हटाये गये सहायिका-सेविका के 77 पदों पर भी होगी पुन: बहाली
आइडीएस के डीपीओ शिवशंकर पड़ित के अनुसार वर्तमान में उपरोक्त प्रखंडों में वैसे आंगनबाड़ी केंद्र, जिनमें किसी न किसी कारणवश 37 सेविका तथा 44 सहायिकाओं का पद रिक्त हो गया था. उसकी भी मैपिंग कार्य पूरा कर रिक्त पदों पर पुन: विभागीय नियमानुसार बहाली की जायेगी. इनमें बनियापुर प्रखंड में 21 सेविका, 17 सहायिका, दिघवारा में तीन सेविका, तीन सहायिका, जलालपुर में चार सेविका 11 सहायिका, लहलादपुर में सिर्फ दो सहायिका,
मांझी में पांच सेविका, चार सहायिका, नगरा में महज एक सहायिका, परसा में दो सेविका, दो सहायिका, रिविलगंज में महज एक सेविका, सोनपुर में एक सेविका, चार सहायिका के पद रिक्त हैं, जिसमें नयी बहाली के लिए मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया हैदावा-आपत्ति संबंधी कार्यक्रम
प्रकाशन तिथि 29 अगस्त 2017 से सात सितंबर 2017 तक
आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 29 अगस्त से सात सितंबर 2017 तक
आपत्ति निराकरण की तिथि आठ सितंबर 2017 से 15 सितंबर 2017 तक
अंतिम रूप से प्रारूप का प्रकाशन 18 सितंबर 2017
समाज कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में ही जिले के सभी 20 प्रखंडों में दो चरणों में वार्ड वार आंगनबाड़ी केंद्र शुरू किया जायेगा. इसके तहत वार्ड में वर्ग बहुलता के मैपिंग के बाद दावा आपत्ति का काम शुरू हो गया है. वहीं पूर्व में किसी कारणवश सहायिका-सेविका के रिक्त हुए पदों के साथ-साथ इन नये आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी विधिवत बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
शिवशंकर पड़ित, आइसीडीएस, छपरा