छपरा(सारण) : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के मांझी तथा दाउदपुर थाने के दो जमादारों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली करने के आरोप थे और आरोपों की जांच की गयी तो, सही पाया गया.
Advertisement
एसपी ने दो जमादारों समेत छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
छपरा(सारण) : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के मांझी तथा दाउदपुर थाने के दो जमादारों समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली करने के आरोप थे और आरोपों की जांच की गयी तो, सही पाया […]
उन्होंने बताया कि निलंबित किये गये जमादारों में मांझी थाना के पुसअनि महेंद्र चौधरी तथा दो महिला पुलिसकर्मी, दाउदपुर थाने के पुसअनि श्रीराम राय तथा दो महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. सभी को निलंबित करने के साथ तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र में योगदान करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता जीरोटॉलरेंस को लागू करना है. बताते चलें कि 20 अगस्त को ‘प्रभात खबर’ में पेज तीन पर मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के पास ट्रकों से वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों की तसवीर के साथ खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया गया था.
प्रभात खबर में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसकी तत्काल जांच का आदेश दिया और जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कार्यभार संभालने के बाद अवैध वसूली करने के मामले में यह चौथी कार्रवाई की है. इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने अवैध वसूली करने के आरोप में भगवान बाजार थाना के एक पुअनि और चार सैफ के जवानों को निलंबित कर दिया था. इसी तरह इसुआपुर थाना के एक पुसअनि को भी अपराधी को मदद करने के आरोप में निलंबित किया था. पुलिस अधीक्षक के सख्त कदम से अवैध वसूली करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है.
बताते चलें कि जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्थित थाने की पुलिस ट्रक व ट्रैक्टरों के चालकों से अवैध वसूली में लगातार सक्रिय रहते थे. नये एसपी के कार्य भार संभालने के बाद अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसने
लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement