छपरा(कोर्ट) : न्यायालय में प्रैक्टिस करने आ रहे अधिवक्ता रमेंद्र शर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दिये जाने के मामले में न्यायालय ने नामजद फरार अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है. मामले का अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारी शशि कुमार सिंह ने एसीजेएम पंचम धनंजय कुमार मिश्र के न्यायालय में एक आवेदन दिया है. जिसमें आग्रह किया है नामजद सात अभियुक्तों जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे हैं और अपनी चल संपत्ति को हटा भी रहे हैं,
गिरफ्तारी हेतु वारंट जारी की जाये. न्यायिक पदाधिकारी ने आवेदन को स्वीकार करते हुए फरार सात अभियुक्तों शिलानाथ सिंह, रूपेश कुमार सिंह, इंद्रमणि सिंह, कवींद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह, सत्यजीत सिंह और संदीप सिंह सभी ग्राम मोहम्मदपुर थाना गड़खा के खिलाफ वारंट जारी करने का आदेश दिया है. विदित हो कि अधिवक्ता की 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के समधी बनियापुर के धनगरहा निवासी सत्यदेव ओझा ने एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दस लोगों को अभियुक्त बनाया था. इनमें तीन अभियुक्त हत्या के पूर्व से ही मंडलकारा में बंद हैं, जिन्हें पूछताछ हेतु रिमांड पर लिये जाने का आदेश भी न्यायालय द्वारा निर्गत किया जा चुका है.