बनियापुर : कट्टे से लैस बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सहारा एजेंट से 36 हजार रुपया छीन लिये और फरार हो गये. घटना थाना क्षेत्र के हरपुर-पिठौरी जलपटिया पुल के पास की है. पीड़ित एजेंट थाना क्षेत्र के ही मिर्जापुर निवासी नरेंद्र पाल सिंह है. एजेंट के बयान पर स्थानीय थाने में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है की वे बैंक की पैसा की वसूली कर बाइक से पैसा जमा करने जा रहा था, इसी क्रम में जैसे ही
पुल के पास पहुंचा दो बाइक सवार युवकों ने मेरा पीछा करते हुए पुल से आगे सुनसान जगह पर ओवरटेक कर मेरे बाइक को रोक दिया. मैं जब तक कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार एक युवक ने मेरे सर पर कट्टा रख दिया एवं दूसरे ने डिक्की में रखे 36 हजार रुपये निकाल चलते बने. थाना अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि पुलिस दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान एवं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी है.