दाउदपुर : दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान आचार्य पंडित दीनानाथ तिवारी व बाबूलाल मिश्र ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण से राधे-कृष्ण की पूजा करायी. श्री कृष्ण जन्म से पूर्व दिन में भगवान शंकर व माता पार्वती का पार्थिव पूजन किया गया तथा रात्रि में श्री कृष्ण की भक्ति पूर्वक जन्मोत्सव का आयोजन कर जनकल्याण व क्षेत्र में अमन चैन, सुख संवृद्धि की कामना की गई. इस मौके पर शैलेंद्र पांडेय, संजय, मनोज पांडेय, कमल नयन गिरि,
अनिल, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं एकमा थाना क्षेत्र के परसगढ़ बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आसपास के गांव की दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे ने पूजा अर्चना किया. उक्त मठ के मठाधिश कमल नारायण ने क्षेत्र में अमन और शांति के लिए भक्ति पूर्ण पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावे क्षेत्र के कई विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा पाठ व हवन आदि कार्यों में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.