छपरा (सदर) : छपरा नगर निगम के लिए मतों की गिनती का काम मंगलवार की सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. ऐसी स्थिति में सभी मतगणना कर्मियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में छह बजे सुबह तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम […]
छपरा (सदर) : छपरा नगर निगम के लिए मतों की गिनती का काम मंगलवार की सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. ऐसी स्थिति में सभी मतगणना कर्मियों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में छह बजे सुबह तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हरिहर प्रसाद ने मतगणना कक्ष के लिए दो प्रवेश द्वार चिह्नित किये हैं. जिसमें दोनों द्वार पर एक दंडाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी तथा दो लाठी बल तैनात होंगे. एक गेट से पदाधिकारी, मतगणना कर्मी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता प्रवेश करेंगे,
जबकि दूसरे गेट से मतगणना एजेंट प्रवेश करेंगे. नगर निगम के मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर धारा 144 लागू करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्गत कर दिया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना परिसर में जहां प्रवेश की अनुमति नहीं होगी वहीं वीडीिओ ग्राफर की भी तैनाती की गयी है. मतगणना स्थल के निकट अग्निशमन दस्ता के साथ-साथ चिकित्सा कर्मियों की तैनाती भी पूरी मतगणना अवधि में की गयी है.
मतों की गिनती के लिए बनाये गये हैं 24 मतगणना टेबल
इवीएम से हुए मतदान के मतों की गणना के लिए जिला प्रशासन ने 24 टेबल बनाये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक तथा मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किया जायेगा. मतगणना के एक दिन पूर्व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना केंद्रों में जाली के साथ-साथ बैरिकेडिंग ड्रॉप गेट बनाया है. वहीं किसी भी कर्मी, पदाधिकारी, मीडियाकर्मी या उनके एजेंट को बिना वैद्य फोटो युक्त प्रवेशपत्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं किसी भी स्थिति में कैल्कूलेटर, चाकू, सिगरेट, माचिस, खैनी, ज्वलनशील वस्तुएं एवं मोबाइल, आइ पैड, लैपटॉप ले जाने की अनुमति नहीं होगी. किसी भी स्थिति में मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में मोबाइल लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार डीडीसी को
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हरिहर प्रसाद ने मतगणना स्थल पर वरीय प्रभार डीडीसी सारण को दिया है. वहीं उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गयी है. मतगणना परिसर के अंदर एवं बाहर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का प्रभार सदर एसडीओ को दिया गया है. मतगणना परिसर के बाहर यातायात व्यवस्था सदर सीओ तथा भगवान बाजार थानाध्यक्ष को दिया गया है. छपरा पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर छपरा सदर के सीओ को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.