छपरा (कोर्ट) : अपराधियों द्वारा एक 20 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दिये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के योगनी परसा गांव का है, जहां बगीचे में एक युवक का शव मिला.
मृतक इसी गांव का रंजीत प्रसाद बताया जाता है. पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लगी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तब तक इस घटना की जानकारी जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी और शव को देखने सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे उक्त बगीचे में पहुंच चुके थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में भेल्दी थानाध्यक्ष श्री चरण राम ने बताया कि युवक को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के कारण हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और हत्या के कारण तथा हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना को लेकर गांववालों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.