छपरा (कोर्ट) : युवती से छेड़खानी को लेकर कुछ लड़कों द्वारा एक छात्र को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा दियारा में ले जाने तथा उसकी पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर उस वक्त हुई, जब गुदरी निवासी झूलन साह का 15 वर्षीय पुत्र अभि कुमार अपने भाई गोलू के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. पहले से इंतजार कर रहे तीन मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक कट्टा के बल पर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर धर्मनाथ मंदिर के पीछे स्थित दियारा क्षेत्र में ले गये और उसकी पिटाई की. साथ ही फायरिंग भी की.
इधर, गोलू ने अपने परिवार को इसकी सूचना देते हुए थाना पहुंच अपने भाई का अपहरण कर लिये जाने की बात बतायी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष केशरीचंद दल बल के साथ दियारा क्षेत्र में पहुंचे, जहां से शिव बाजार निवासी एक लड़के प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
घटना की सूचना मिलने पर अवि के मोहल्ले के दर्जनों लोग भी वहां पहुंचे और वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला छेड़खानी को लेकर हुई है और अवि कुमार के द्वारा प्रेम कुमार समेत आधा दर्जन लड़कों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सभी नामजदों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर छापेमारी की, परंतु सारे लड़के घर से फरार हैं.