छपरा : जनधिकार युवा पर्षद एवं छात्र पर्षद की संयुक्त बैठक बुधवार को राजेंद्र कॉलेज के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए छात्र परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने समान शिक्षा को केंद्र समेत सभी राज्यों सरकारों से लागू करने की मांग करते हुए आगामी नौ अगस्त को क्रांति दिवस पर पटना में आयोजित छात्र युवा परिषद की बैठक में सम्मिलित होने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है,
परंतु केंद्र और राज्य सरकार विपक्ष को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने घटना के कार्यक्रम में शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तय किये जाने की बात कहीं. रोहित कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं को संघर्ष करने का आह्वान किया. रमेश रंजन ने क्लिनिकल एक्ट को लागू करने की मांग की. मधेपुरा के अखिलेश यादव ने जेपी विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार व अनियमितता को उठाया.