Advertisement
हत्यारों की निर्ममता को कोस रहे थे लोग
मढ़ौरा : रविवार को पटेरही व टेहटी मोड़ के बीच पड़ने वाले मंगुहारा चंवर में एक बारह वर्षीय छात्र का शव मिलने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया. एक मासूम की निर्मम तरीके से हत्या करने पर लोगों के द्वारा हत्यारों कोसा जा रहा था. कुछ समय के बाद स्थानीय थाना, […]
मढ़ौरा : रविवार को पटेरही व टेहटी मोड़ के बीच पड़ने वाले मंगुहारा चंवर में एक बारह वर्षीय छात्र का शव मिलने का मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया. एक मासूम की निर्मम तरीके से हत्या करने पर लोगों के द्वारा हत्यारों कोसा जा रहा था. कुछ समय के बाद स्थानीय थाना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. बताते चलें की टेहटी मोड़ निवासी मनोज राय अपने बारह वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के साथ पास के चंवर शनिवार को धान की रोपनी कर रहे थे.
शनिवार करीब दो बजे अनुज पिता से घर जाने की बात कह कर घर चला, लेकिन घर नहीं पहुंचा, लेकिन समय को कुछ और मंजूर था पिता मनोज राय ने बताया कि दो पुत्रों में अनुज सबसे बड़ा पुत्र था जो पास के इसरौली गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था. शनिवार को दो बजे चंवर में खेत की रोपनी में धान का बीचड़ा पहुंचाने अनुज गया था व घर वापस आ गया.
जब मैं खेत से घर आया तो पुत्र को घर पर न देख आसपास खोजने लगा जब आसपास नहीं मिला, तो अपने पड़ोसियों के साथ रात के दो बजे तक चंवर, टेहटी ,दयालपुर सहित अन्य गांवों में खोजा, लेकिन पुत्र अनुज नहीं मिला. रविवार की सुबह जब राहगीरों ने देखा तो हल्ला किया, उसके बाद मुझको पता चला जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचित किया गया. सूत्रों की माने तो छात्र अनुज की हत्या सुबह हुई है. कहीं- कहीं चाकू के निशान भी हैं. परिजनों के द्वारा न्याय की मांग को लेकर रोड जाम किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement