18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में बनेगा इंसेफलाइटिस वार्ड

पहल. स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी की आशंका को लेकर जारी किया एलर्ट छपरा(सारण) /: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया समेत कई जिलों में इंसेफलाइटिस के जारी कहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने एलर्ट घोषित कर दिया है और बाहर से आनेवाले सभी मरीजों की विशेष जांच के निर्देश दिये गये हैं. सदर अस्पताल से […]

पहल. स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी की आशंका को लेकर जारी किया एलर्ट

छपरा(सारण) /: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया समेत कई जिलों में इंसेफलाइटिस के जारी कहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने एलर्ट घोषित कर दिया है और बाहर से आनेवाले सभी मरीजों की विशेष जांच के निर्देश दिये गये हैं. सदर अस्पताल से लेकर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों तथा अनुमंडलीय अस्पतालों में इंसेफलाइटिस के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने तथा जांच एवं उपचार की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के छह मरीजों को इंसेफलाइटिस की आशंका पर भरती कराया गया, लेकिन उनमें कालाजार के लक्षण पाये गये हैं
और कालाजार का इलाज किया जा रहा है. इसको लेकर आमजनों के बीच जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है और सभी आशा,आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस कार्य में लगाया गया है. हालांकि इस वर्ष अब तक जिले में दो लोगों को इंसेफलाइटिस होने की सूचना है, जिसमें जून माह में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी. इसी तरह पिछले वर्ष जिले में इंसेफलाइटिस के 15 मरीज मिले थे, जिसमें से एक मरीज जापानी इंसेफलाइटिस का शिकार था. पिछले वर्ष जिले के चार मरीजों की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी थी.
दवा-जांच व उपचार का प्रबंध : सदर अस्पताल से लेकर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों तथा अनुमंडलीय अस्पतालों में जांच तथा उपचार का प्रबंध किया गया है और विशेष परिस्थितियों में इंसेफलाइटिस तथा जापानी इंसेफलाइटिस के शिकार मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए अलग से दवा उपलब्ध करायी गयी है और जांच किट दिया गया है.
बाहर से आनेवाले सभी मरीजों की विशेष जांच का निर्देश
बरतें सावधानी
घरों तथा बाहरी परिसर की सफाई का रखें ख्याल
घरों के आस-पास जलजमाव न होने दें
नाला का पानी जमा नहीं होने दें
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
तेज बुखार के साथ बेहोशी होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में भरती करायें
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल में इंसेफलाइटिस तथा जापानी इंसेफलाइटिस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है और मरीजों की जांच व उपचार का प्रबंध किया गया है. विशेष परिस्थितियों में इंसेफलाइटिस के शिकार मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डॉ शंभूनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
जापानी इंसेफलाइटिस तथा इंसेफलाइटिस के मरीजों के इलाज के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में जांच, उपचार व दवा का प्रबंध किया गया है. पूरे जिले में एलर्ट घोषित कर दिया गया है और बाहर से आनेवाले मरीजों की विशेष जांच के निर्देश दिये गये हैं.
डॉ बीके श्रीवास्तव, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सारण, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें