Advertisement
महाजाम के बाद फूट पड़ा गुस्सा
यूपी से शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाज गिरफ्तार मांझी : जय प्रभा सेतु पर बने चेकपोस्ट से मांझी पुलिस ने अवैध शराब लेकर बिहार आ रहे दो धंधेबाजों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावा टोला गांव निवासी सुमन राय का पुत्र गोलू उर्फ शुभम […]
यूपी से शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाज गिरफ्तार
मांझी : जय प्रभा सेतु पर बने चेकपोस्ट से मांझी पुलिस ने अवैध शराब लेकर बिहार आ रहे दो धंधेबाजों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावा टोला गांव निवासी सुमन राय का पुत्र गोलू उर्फ शुभम कुमार यादव तथा शंभू प्रसाद का पुत्र अजय कुमार प्रसाद बताया जाता है.
थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, सुबह में उत्तरप्रदेश से मोटरसाइकिल से दो अवैध शराब के धंधेबाज उत्तरप्रदेश से बिहार अंगरेजी शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना पर वाहन चेकिंग लगा कर दोनों धंधेबाजों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये धंधेबाजों के पास से 180 एमएल इवनिंग स्पेशल विस्की की टेटरा पैक 80 पीस बरामद किया गया है. बरामद शराब की मात्रा 14 लीटर चार सौ ग्राम है.
गिरफ्तार दोनो धंधेबाजों ने पुलिस को बताया कि उत्तरप्रदेश से शराब लेकर छपरा शहर में लाकर ऊंची दामों पर बेचते हैं. अभी तक पुलिस को चकमा देकर चार बार शराब की बड़ी खेप लाकर छपरा शहर में बेचे है. दोनों के विरुद्ध नयी उत्पाद अधिनियम ये तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement