21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

122 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचा

निगम चुनाव. नामांकन ने पकड़ी रफ्तार, एडीएम कार्यालय में पूरे दिन लगी रही भीड़ सभी 45 वार्डों के लिए हो रहा है नामांकन छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के लिए मंगलवार को नामांकन की रफ्तार अपने परवान पर रही पूरे दिन विभिन्न 45 वार्डों में 122 उम्मीदवारों ने नामजदगी का परचा एडीएम सह […]

निगम चुनाव. नामांकन ने पकड़ी रफ्तार, एडीएम कार्यालय में पूरे दिन लगी रही भीड़

सभी 45 वार्डों के लिए हो रहा है नामांकन
छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के लिए मंगलवार को नामांकन की रफ्तार अपने परवान पर रही पूरे दिन विभिन्न 45 वार्डों में 122 उम्मीदवारों ने नामजदगी का परचा एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार के कार्यालय कक्ष तथा आसपास के कार्यालयों में बनाये गये नामांकन टेबुल पर दाखिल किया.
नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में नगर पर्षद की पूर्व मुख्य पार्षद शोभा देवी, पूर्व उपमुख्य पार्षद समेत वार्ड नंबर एक से उमरावती देवी, प्रभावती देवी, वार्ड नंबर दो से रीता देवी, नेहा देवी, उषा देवी, वार्ड नंबर तीन से पिंकी देवी, सरिता देवी, चिंता देवी, मोसरत खातून, कुमारी लक्ष्मी देवी, किरण देवी, वार्ड नंबर चार से बाबू लाल चौधरी, नंदा देवी, सुरेश चंद्र, प्रतिमा देवी, प्रदीप चौधरी, आशा देवी, शैल देवी, मीना देवी, शांति देवी, वार्ड नंबर पांच से रंजन कुमार, हरिनारायण महतो, लीलावती देवी, विवेक कुमार, मोहम्मद असगर अली, वार्ड नंबर छह से जगजीवन प्रसाद, मो. इसलाम, हिमांशु कुमार पांडेय, वार्ड नंबर सात से गायत्री देवी, वार्ड नंबर आठ से चुन्नु कुमार राय, बबन राय, वार्ड नंबर नौ से मंगल देवी, उषा देवी, वार्ड नंबर 10 से बबीता देवी, सुमिता ओझा, वार्ड नंबर 11 संजीदा खातून, शहनवाज अली, वार्ड नंबर 13 से अविनाश कुमार, लालदेव राय, हेमंत राय, राजेंद्र राय, वार्ड नंबर 14 से राजकुमार, दिलीप कुमार, वार्ड नंबर 15 से विकास कुमार, राजकुमार सिंह, मंजू देवी, सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 16 से संतोष कुमार, वार्ड नंबर 17 से रमावती देवी, कांति देवी, रूबी खातून, वार्ड नंबर 18 से रंजना सिंह, गीता देवी, वार्ड नंबर 19 से निर्मला देवी, नीतू देवी, अनिता देवी, वार्ड नंबर 20 से विकास कुमार सैनी, सुजीत कुमार मोर, वार्ड नंबर 21 से मुकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, वार्ड नंबर 22 से रामाकांत सिंह, वार्ड नंबर 24 से प्रह्लाद राम, शंकर मांझी, कन्हैया भगत, मोहन प्रसाद, वार्ड नंबर 25 से शोभा देवी, श्रवण कुमार, धीरज कुमार सिंह, वार्ड नंबर 26 से विश्वनाथ बैठा, नारायण प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 28 से शिवशंकर चौधरी, राधेश्याम प्रसाद, नारायण राय, राजेंद्र कुमार यादव, त्रिभुवन कुमार गुप्ता, प्रशांत वर्मा, वार्ड नंबर 29 से जाया गुप्ता, रामपति देवी, वार्ड नंबर 30 से शहनाज बेगम, वार्ड नंबर 31 से मो नइमुद्दीन कुरैशी, वार्ड नंबर 32 से लीलावती देवी, वार्ड नंबर 33 से लक्ष्मी देवी, अवधेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, कैलाश कुमार, पवन कुमार गुप्ता, अनित कुमार, वार्ड नंबर 35 से प्राण कुमार चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 36 से विजय कुमार, संदीप कुमार, कृष्ण गिरधारी, वार्ड नंबर 37 से जैतुन खातून, अर्चना देवी, कलावती देवी, सिंधू देवी, वार्ड नंबर 38 नरगिस बानो, प्रवीण बेबी, भागेश्वरी देवी, नेहा देवी, वार्ड नंबर 39 से नागेंद्र राम, वार्ड नंबर 40 से नैना देवी, वार्ड नंबर 41 से सुभी देवी, शांति देवी, मीरा देवी, वार्ड नंबर 42 से मंजू देवी, बसंती देवी, विल्किस जहां, संध्या देवी, बेबी देवी, वार्ड नंबर 43 से अनिता देवी, वार्ड नंबर 44 से गायत्री देवी, अनुपमा श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 45 से मीरा देवी शामिल हैं. सुबह से ही नामांकन को लेकर उम्मीदवारों एवं समर्थकों की भीड़ समाहरणालय परिसर स्थित एडीएम कार्यालय के परिसर में उमड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें