Advertisement
नक्सलियों का हाथ होने की आशंका
छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड के आमी हॉल्ट व अवतार नगर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को काटने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है. इसकी जांच का डीआरएम ने आदेश दे दिया है. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर रात्रि के समय भी पेट्रोलिंग कराने तथा महत्वपूर्ण ट्रेनों […]
छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड के आमी हॉल्ट व अवतार नगर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को काटने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है. इसकी जांच का डीआरएम ने आदेश दे दिया है.
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर रात्रि के समय भी पेट्रोलिंग कराने तथा महत्वपूर्ण ट्रेनों की पायलेटिंग कराने का निर्देश दिया गया है. डीआरएम ने इस मामले में जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. बताते चलें कि रेलवे पटरी को असामाजिक तत्वों ने काट दिया था और कटी हुई पटरी पर ही कई ट्रेनें भी गुजर गयी. यह तो महज संयोग था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. छपरा-सोनपुर रेलखंड के हराजी गांव के पास रेलवे ट्रैक को काटने की घटना में नक्सलियों के हाथ होने की आशंका है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
हालांकि पुलिस नक्सलियों के हाथ होने के सवाल पर कुछ भी कहने से बच रही है और इस घटना को असामाजिक तत्वों की करतूत बता रही है. पिलर संख्या 300/6-8 के पास करीब 22-25 मिली मीटर गहराई तक पटरी को काट दिया गया था. पूरी पटरी इसलिए नहीं कट पायी थी, क्योंकि पटरी के नीचे जोड़ किया गया था, जिस पर वेल्डिंग का डबल लेयर था.
जानकार लोगों का कहना है कि पूरी पटरी कट जाती, तो स्थिति काफी भयावह हो जातीऔर स्थिति 25 जून 2014 के राजधानी एक्सप्रेस हादसे जैसी हो सकती थी. रेलवे अधिकारियों की मानें, तो जिस जगह ट्रैक कटा है, वहां दो पटरियों का जोड़ है, जिससे वहां पटरी मजबूत थी. घटना को रात में अंजाम दिया गया था. इसलिए किसी की नजर नहीं गयी. रात में जितनी भी ट्रेनें गुजरी, सभी इसी कटी पटरी पर ही गुजरी.
डीआरएम अतुल्य सिन्हा के निर्देश पर रेलवे अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और जांच दल में सुरक्षा बल सोनपुर के सहायक कमांडेंट केएस शर्मा, डीएसपी रेल डॉ अखिलेश कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष सोनपुर सिहेश कुमार सिंह, पीडब्लयूआइ, आइओडब्ल्यू शामिल हैं.
फिलहाल इस रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पायलेटिंग कर किया जा रहा है और अवध असम एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों की पायलेटिंग कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement