विरोध . कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर भड़के छात्र
Advertisement
परीक्षा से वंचित छात्रों ने किया हंगामा
विरोध . कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर भड़के छात्र छपरा(नगर) : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा से वंचित जगदम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में जम कर हंगामा किया और आवेदन प्रपत्र भेजने में लापरवाही करने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सोमवार को जैसे ही कंपार्टमेंटल […]
छपरा(नगर) : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा से वंचित जगदम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में जम कर हंगामा किया और आवेदन प्रपत्र भेजने में लापरवाही करने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सोमवार को जैसे ही कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई, छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. छात्र प्राचार्य से मिलने की बात कह रहे थे, पर गेट पर तैनात गार्ड ने प्रिंसिपल चेंबर तक जाने वाले मुख्य द्वार को बंद कर दिया था.
ऐसे में छात्रों का हंगामा उग्र रूप लेते गया और देखते ही देखते छात्र इंट्रेंस गेट पर लगे ताले को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 जून तक बीएसइबी द्वारा इंटर के दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी थी, जिसके बाद जगदम कॉलेज के लगभग 26 परीक्षार्थी जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गये थे, उन्होंने निर्धारित समय के पहले ही अपना आवेदन कॉलेज में शुल्क के साथ जमा करा दिया था.
परीक्षा शुरू होने के दो दिन पूर्व जब ये छात्र कॉलेज में अपना एडमिट कार्ड लेने पहुंचे तो कॉलेज कर्मियों ने बीएसइबी द्वारा इन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाने की बात कही, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा बढ़ने लगा और इसकी शिकायत प्रिंसिपल डॉ केके बैठा से की. प्राचार्य ने भी पल्ला झाड़ते हुए छात्रों को परीक्षा शुल्क लौटाने की बात कह घर लौट जाने की सलाह दी. हालांकि छात्र इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और सोमवार को पुनः कॉलेज पहुंचे और इस संदर्भ में प्राचार्य के उदासीन रवैये को देख कर अपनी नाराजगी जतायी और हंगामा करने लगे. छात्रों की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाने की सूचना कॉलेज ने परीक्षा शुरू होने के पूर्व क्यों नहीं दी. अगर पहले जानकारी मिल जाती तो छात्र स्वयं बीएसइबी कार्यालय जाकर इस संबंध में बातचीत करते. हंगामे कि सूचना मिलते ही सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एएसपी मनीष तथा डीइओ राजकिशोर सिंह कॉलेज पहुंचे, जहां मामले की पूरी जानकारी ली और छात्रों के पक्ष को सुना. इस संदर्भ में जब सदर एसडीओ ने प्राचार्य डॉ केके बैठा से बात की तो उन्होंने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों के संबंध में बीएसइबी को दो-तीन बार पत्राचार किया गया पर कोई संज्ञान नहीं लिया जिस कारण इन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आ सका. छात्रों के उग्र रवैये को देखते हुए एसडीओ ने जिलाधिकारी को इस मामले से अवगत कराया और अविलंब बीएसइबी से पत्राचार करने का आश्वासन दिया. मौके की नजाकत को समझते हुए एएसपी मनीष ने भी छात्रों से शांति बरतने की अपील करते हुए हंगामे को शांत करवाया.
क्या कहा अधिकारियों ने
परीक्षा से वंचित रह गये इन छात्रों के मामले में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है. उनके माध्यम से बीएसईबी से वार्ता कर जल्द से जल्द कोई समाधान निकाला जायेगा.
चेतनारायण राय,सदर एसडीओ
परीक्षा से वंचित छात्रों के विषय में दो-तीन बार बीएसइबी को पत्राचार किया गया था, पर कोई जवाब नही मिला. परीक्षा समिति से मार्गदर्शन आने का इंतजार है
डॉ केके बैठा, प्राचार्य, जगदम कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement