भेल्दी (अमनौर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कटसा गांव में सोमवार की शाम हुई बारिश के दौरान व्रजपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक लगन सिंह का पुत्र अनूप कुमार बताया जाता है. इस संबंध में घरवालों ने बताया कि बारिश के दौरान अनूप घर के पास के ही खेत मे धान का बीज डाल रहा था. अचानक आये बारिश में अनूप अपने घर जा पाता कि आसमान से गरजता हुआ बदलो के बीच से व्रजपात हुआ, जिसमें अनूप की मौत हो गयी.
आसपास के खेतों में काम रहे लोगों ने इसकी सूचना घरवालों को दी. जिसके बाद घर मे चीख-पुकार मच गया. मजदूर पिता लगन सिंह, मां साविता देवी, बहन अमृता व भाई प्रद्युमन का रो-रो कर बुरा हाल था. गांव वालों ने अनूप को गड़खा पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.