गड़खा : एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित मरीचा गांव के समीप बाइक की ठोकर से एक महिला की मृत्यु इलाज के लिए गड़खा ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. मृतका मरीचा गांव की 60 वर्षीया नदिया कुंवर थी, जो सड़क पार कर रही थी. तभी छपरा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने महिला को ठोकर मार दी, जिससे महिला वहीं गिर पड़ी. करीब दो घंटे बाद महिला के सिर में दर्द होने लगा. जिस पर परिजन इलाज के लिए गड़खा पीएचसी ले जा रहे थे,
तभी महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मरीचा के समीप शव सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. जाम करीब एक घंटे तक रहा. आसपास के लोगों द्वारा बाइक वाले से समझौता करा जाम हटवाया. वहीं इस घटना से मृतक के पुत्र देवनारायण राय, जयनरायण राय, शिवप्रसाद राय सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.