Advertisement
सितंबर से रेलखंड पर दौड़ेंगी ट्रेनें
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य में तेजी आयी है. इस रेलखंड पर दो सितंबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. बहुप्रतीक्षित रेल नयी बड़ी रेल लाइन का निर्माण मशरक महाराजगंज के बीच अंतिम चरण में हैं और इस रेलखंड के निर्माण कार्य […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य में तेजी आयी है. इस रेलखंड पर दो सितंबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
बहुप्रतीक्षित रेल नयी बड़ी रेल लाइन का निर्माण मशरक महाराजगंज के बीच अंतिम चरण में हैं और इस रेलखंड के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद मशरक से महाराजगंज-दुरौंधा-सीवान के बीच सीधी रेल सेवा बहाल हो जायेगी. महाराजगंज से दुरौंधा के बीच अंगरेजी शासन काल से ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा है लेकिन महाराजगंज से मशरक के बीच नयी बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य हो रहा है. इस क्षेत्र के लोगों को पहली बार ट्रेनों से सफर करने का सपना साकार होने जा रहा है.
होगा यह लाभ : मशरक रेलवे स्टेशन छपरा-थावे रेलखंड पर स्थित है, जबकि दुरौंधा स्टेशन छपरा-सीवान रेल खंड पर है. दुरौंधा से सीवान और दुरौंधा से महाराजगंज के बीच ट्रेनों का परिचालन होता है लेकिन लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन महाराजगंज होते हुए नहीं किया जाता है.
मशरक से महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद छपरा से मशरक- महाराजगंज- दुरौंधा- सीवान होते हुए लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. साथ ही छपरा- मशरक- महाराजगंज- दुरौंधा- छपरा के बीच प्रस्तावित रिंग रेल सर्विस भी शुरू किया जायेगा जिससे सारण तथा सीवान जिले की बड़ी आबादी को आवागमन के लिए रेल सेवा की सुविधा मिलने लगेगी और लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार होने के लिए छपरा जंकशन पर आने से मुक्ति मिल जायेगी. मशरक से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा की दूरी करीब 55 किलोमीटर है और इस इलाके के लोगों को दिल्ली, मुम्बई, कोलकता, अहमदाबाद, चेन्नई, असम, डिब्रुगढ, गुवाहाटी, रांची, टाटा, भोपाल, दुर्ग आदि स्थानों पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने तथा सीवान जाना पड़ता है जिससे छुटकारा मिल जाने की संभावना है.
क्या है निर्देश : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने निर्माण परियोजना के प्रगति की समीक्षा की है और कहा है कि रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिये निर्माण परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
समय से परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से यात्रियों को इसका समुचित लाभ मिलेगा तथा खर्च पर भी नियंत्रण रखा जाना संभव हो सकेगा. त्रिवेदी ने कहा कि परियोजना को निर्धारित योजना के अनुसार पूरा करने में हर स्तर पर सजगता एवं सक्रियता आवश्यक है.
परियोजना के पूर्ण होने में आ रही बाधाओं पर विस्तार से विचार विमर्श करने के उपरांत उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण व्यावहारिक सुझाव दिये. उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए परियोजना के प्रभारी अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किये का निर्देश दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल महाप्रबंधक ने मशरक महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है और सितंबर माह तक ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement