रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने जांच के दौरान पकड़ा
Advertisement
लाखों के आभूषण के साथ धराया
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने जांच के दौरान पकड़ा बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया रहा था आभूषण छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 15 किलो चांदी के आभूषण के साथ एक कारोबारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. बरामद आभूषण की कीमत करीब 15 […]
बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया रहा था आभूषण
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 15 किलो चांदी के आभूषण के साथ एक कारोबारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. बरामद आभूषण की कीमत करीब 15 लाख 48 हजार रुपये आंका गया है. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान एक कारोबारी को व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में की गयी.
प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बरामद चांदी के आभूषण में पायल, झुमका, अंगूठी आदि शामिल है. जब्त आभूषण से संबंधित कोई भी वांछित कागजात कारोबारी के पास नहीं था. उन्होंने बताया कि जब्त आभूषण को वाणिज्य कर विभाग को सौंपा जायेगा. गिरफ्तार कारोबारी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जाप्लीगंज निवासी कामता प्रसाद का पुत्र मनोज कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement