डोरीगंज (छपरा) : की से बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद है छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित पेंटस व हार्डवेयर की दुकान बिहार कंस्ट्रक्शन का शटर उखाड़ चोरों के द्वारा दुकान में रखे नकदी समेत एक लैपटॉप व इन्वर्टर बैटरी तथा एक पंखा चोरी कर लिए गये दुकानदार को इसकी सूचना बुधवार की सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच दुकानदार ने देखा तो पाया कि उसके दुकान का शटर उखाड़ दिया गया है और अंदर रखे लैपटाप इन्वर्टर व उसकी बैटरी समेत एक पंखा तथा गल्ले मे रखे नकदी ढाई हजार रुपये गायब है.
मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित घेघटा गांव के समीप पेंट्स व हार्डवेयर की दुकान बिहार कन्स्ट्रक्शन की है. जहां बीती रात दुकान का शटर उखाड़ अज्ञात चोरोंे द्वारा दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के समान चोरी कर लिये गये. इस संबंध में घारू टोला शिवनगरी गांव निवासी दुकानदार विकास कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुकानदार ने बताया कि चोरों के द्वारा दुकान से केवल कीमती आइटम जो समान था वही उठाया गया है.