18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य को रोका

विरोध . पुल का नामकरण भिखारी ठाकुर के नाम पर किये जाने की मांग डोरीगंज(छपरा) : आरा-छपरा पुल के पाया नंबर 20-21 से गाइड बांध का निर्माण तथा उक्त पुल का नामकरण लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम पर किये जाने संबंधी अपनी तीन सूत्री मांगों पर अड़े ग्रामीणों ने कोटवा दियारा विकास संघर्ष समिति […]

विरोध . पुल का नामकरण भिखारी ठाकुर के नाम पर किये जाने की मांग

डोरीगंज(छपरा) : आरा-छपरा पुल के पाया नंबर 20-21 से गाइड बांध का निर्माण तथा उक्त पुल का नामकरण लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम पर किये जाने संबंधी अपनी तीन सूत्री मांगों पर अड़े ग्रामीणों ने कोटवा दियारा विकास संघर्ष समिति के नेतृत्व में गुरुवार को दयालचक के समीप आरा-छपरा पुल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते प्रदर्शनकारी ग्रामीण पुल पर चढ़ गये और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशितों की भीड़ को देख निर्माण कार्य में जुटे कंपनी के इंजीनियर व कर्मी काम छोड़ हट जाना ही मुनासिब समझे. इसकी सूचना मिलते ही करीब आधे घंटे के अंदर डोरीगंज थानाध्यक्ष दल बल के साथ प्रशांत कुमार व जिले से महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान भी आ पहुंचे.
किंतु, प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस की एक न चली. सभी मूकदर्शक बन खड़े रहे. जिसके कुछ ही देर बाद सदर सीओ विजय कुमार सिंह भी पहुंचे और ग्रामीणों को अपनी तरफ से हर संभव समझाने का प्रयास किया. किंतु प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के द्वारा लिखित आदेश की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद सदर एसडीओ चेतनारायण राय भी पहुंचे, किंतु प्रदर्शनकारियों के आगे सारे प्रयास विफल साबित हुआ. दियारावासियो का कहना था कि सरकार जब तक हमारे हक में उचित फैसले का कोई लिखित आदेश जारी नही करती, तब तक हम किसी तरह की कोई मौखिक वार्ता नहीं करेंगे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कोटवा दियरा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललन राय ने बताया कि मांगों पर बार-बार झूठे आश्वासनों की सहानुभूति दिखा सरकार और जिला प्रशासन ने हमें छला है. 11 जून को पुल के उद्घाटन की तिथि तय कर दी गयी, किंतु हमारी मांगों पर सरकार के द्वारा लिखित अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया, हमें भरमाया जा रहा है. 11 जून को किसी कीमत पर पुल का उद्घाटन हम नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि उक्त तीनों मांगों के समर्थन में सरकार के द्वारा लिखित आदेश मिलने तक हम दियारावासियों के द्वारा यह काम रोको आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें