24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: महवल में रेल मंडल का बनेगा नया गति शक्ति टर्मिनल

Samastipur News: Railway Board will build a new Gati Shakti terminal in Mahawal.

Samastipur News: Railway Board will build a new Gati Shakti terminal in Mahawal. समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल महबल में अपना नया गति शक्ति टर्मिनल बनाने की तैयारी में जुट गया है. यह रेल मंडल का दूसरा गति शक्ति टर्मिनल होगा. फिलहाल समस्तीपुर रेल मंडल में एक ही गति शक्ति टर्मिनल कार्यरत है जो की जोगियारा में है. गति शक्ति टर्मिनल बन जाने के बाद यहां माल परिवहन व्यवस्था बेहतर हो पाएगी.इस बाबत डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि महवल में दूसरे गति शक्ति टर्मिनल के विकास के लिए तैयारी की जा रही है. बताते चले कि माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए गति शक्ति टर्मिनल काफी मददगार साबित होगा. इससे माल परिवहन की व्यवस्था के साथ ही व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. Samastipur News: समस्तीपुर जंक्शन पर चला दो दिनों का विशेष टिकट जांच अभियान Samastipur News: Two days special ticket checking campaign started at Samastipur Junction समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर दो दिनों का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. शनिवार को यह अभियान संपन्न हुआ. इस दौरान सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश पर अभियान की अगुवाई सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने की. मजिस्ट्रेट चेकिंग में 80 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया. जिससे 8245 रुपया टिकट की राशि ली गई. जबकि टीटीई के द्वारा इस अभियान में 154 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया. जिससे 64,640 का जुर्माना वसूला गया. अभियान में मुख्य चल टिकट निरीक्षक अंजनी कुमार मुकुल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें