23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थतिया में जमीन पर कब्जा प्रशासन की लापरवाही का परिणाम

रोसड़ा : अंचल के थतिया गांव में भूस्वामी के जमीन पर गरीब मजदूरों द्वारा लाल झंडा गाड़ कर अवैध कब्जा की कोशिश अंचल प्रशासन के लापरवाही का परिणाम है. भाकपा के थितया शाखा की बैठक के बाद अंचल परिषद के नेता सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा है कि अंचल के राजस्व पदाधिकारी को परचा […]

रोसड़ा : अंचल के थतिया गांव में भूस्वामी के जमीन पर गरीब मजदूरों द्वारा लाल झंडा गाड़ कर अवैध कब्जा की कोशिश अंचल प्रशासन के लापरवाही का परिणाम है. भाकपा के थितया शाखा की बैठक के बाद अंचल परिषद के नेता सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा है कि अंचल के राजस्व पदाधिकारी को परचा निरस्तीकरण की सूचना ससमय पर्चाधारियों को देना चाहिए था. इस वजह से गलत फहमी में पर्चाधारियों ने उक्त भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया.

भाकपा नेता ने कहा है कि विगत दिनों थतिया में कुछ मजदूरों द्वारा पर्चा की जमीन पर झोपड़ी खड़ा करने की घटना में पार्टी या पार्टी के किसी भी साथी की संलिप्तता नहीं है. वास्तव में मजदूर लोगों को पर्चे की वास्तविकता का जानकारी नहीं था. कतिपय अराजक तत्वों के उकसावे में आकर मजदूरों ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है. इस मामले से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. यह भी कहा गया है कि भाकपा किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा विधि विरुद्ध किये गये किसी भी कृत्य या कार्रवाई में कभी भी सहयोग नहीं दिया है.
आगे भी पार्टी इस तरह की कार्रवाई में सहयोग नहीं देगी. राम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शाखा सचिव संजय सिंह उर्फ छन्नू, सुरेंद्र नारायण सिंह लालन , सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अंचल सचिव अनिल महतो, लखपति राय, भदई पासवान, शिव कुमारी
देवी आदि मौजूद थे. बैठक के आरंभ
में पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें