शाहपुर पटोरी : प्रलयंकारी बाढ़ की विभिषिका को झेल चुके पटोरीवासी को फिर बाढ़ का डर सताने लगा है. पिछले वर्ष आयी प्रलयंकारी बाढ़ के कारण अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए थे. बाढ़ के कारण अनुमंडल क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी. एक तरफ जहां लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है,
वहीं दूसरी तरफ एक वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत नहीं कराये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. बाढ़ के दौरान सर्वाधिक क्षति महनार-मोहिउद्दीननगर पथ की हुई थी. इसके जीर्णोद्धार के लिए कई बार ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार लगायी. बावजूद अबतक इस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी. सड़क की हालत इतनी दयनीय हो गयी है कि उस पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है. इससे आक्रोशित होकर नाराज ग्रामीणों ने एक बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
सड़क की मरम्मत के लिए लोगों ने पुन: जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर 20 जून तक सड़क में मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण 21 जून से उक्त सड़क पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व जिला पार्षद प्रेम राय, पूर्व प्रमुख कमलकांत राय, मनोज कुमार राय, उमाशंकर राय, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सरोज कुमार राय, दिनेश राय आिद ने हिस्सा लिया.