18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी देवा पंजियार को उम्रकैद

टाइगर मोबाइल सिपाही हत्याकांड रोसड़ा : रोसड़ा के बहुचर्चित टाइगर मोबाइल सिपाही गंगेश हत्याकांड में दोषी करार दिये गये अभियुक्त देवा पंजियार को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी है. कोर्ट ने 25 हजार रुपये का अर्थदंड व सात साल की अतिरिक्त कैद की सजा सुनायी है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश सिंह की […]

टाइगर मोबाइल सिपाही हत्याकांड
रोसड़ा : रोसड़ा के बहुचर्चित टाइगर मोबाइल सिपाही गंगेश हत्याकांड में दोषी करार दिये गये अभियुक्त देवा पंजियार को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी है. कोर्ट ने 25 हजार रुपये का अर्थदंड व सात साल की अतिरिक्त कैद की सजा सुनायी है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश सिंह की कोर्ट ने 30 मई को ही मुख्य अभियुक्त शहर के पंजियार टोली निवासी देवा पंजियार को दोषी करार दिया था.
वहीं, पांच अभियुक्त शहर के ही बड़ी दुर्गा स्थान निवासी राजू शर्मा, कालीबेदी निवासी राजाराम पासवान, पंजियार टोली निवासी रोशन पंजियार, अमरजीत सेठी व ढ़ाव मोहल्ला निवासी सुनील पासवान को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया था. कोर्ट ने सजा की तिथि 31 मई को तय की थी.
कोर्ट ने बुधवार को देवा पंजियार को धारा 302/34 के तहत उम्रकैद व 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी. देवा के खिलाफ धारा-27 आर्म्स एक्ट में तीन साल का कारावास व पांच हजार रुपये अर्थदंड, धारा-216/34 में एक साल कारावास व धारा-379 में तीन साल की कैद की सजा सुनायी है.
सभी सजा साथ-साथ चलेंगे. कोर्ट में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक शिवशंकर प्रसाद यादव व बचाव पक्ष के सतीकांत सहनी ने बहस किया. कोर्ट में अभियुक्त के परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग जमा थे. मामले में 14 सरकारी व दो निजी गवाहों ने गवाही दी.
21 सितंबर 2012 को हुई थी हत्या. 21 सितंबर 2012 को बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध स्थित पुराने रेलवे पुल के पास अपराधियों ने रोसड़ा थाना में तैनात टाइगर मोबाइल के जवान गंगेश कुमार की उसी की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार हत्या कर दी थी. अपराधियों ने उसका सर्विस रिवाल्वर भी लूट लिया. घटनास्थल के पास गंगेश की बाइक मिली थी.
गंगेश गश्ती के लिए साथी जवान उपेंद्र महतो के साथ बाइक से निकला था. इसी बीच, मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद गंगेश साथी को गांधी चौक के पास छोड़ कर पुरानी रेलवे पुल के पास पहुंचा. वहां अपराधियों का जमावड़ा लगा था. गंगेश अपराधियों को दबोचने के लिए उलझ पड़ा. अपराधी भागने लगे. भाग रहे एक अपराधी को गंगेश ने दबोच लिया था. उसी दौरान साथी को बचाने के लिए दूसरे अपराधी ने गंगेश की उसी का सर्विस रिवाल्वर छीन कर गोली मार कर हत्या कर दी. विशेष पुलिस टीम ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को मुंबई से दबोचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें