समस्तीपुर : जिले के मंडल कारा सहित उपकाराओं में जल्द ही बोर्ड आॅफ विजिटर का गठन किया जायेगा़ जानकारी के अनुसार, विजिटर बोर्ड में सुयोग्य व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा, जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी से मांगा जायेगा़ विजिटर बोर्ड समय-समय पर काराओं का निरीक्षण करेंगे व अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे. विजिटर बोर्ड का गठन कारा मैनुअल के तहत होना है. कारा मैनुअल के अनुसार समय समय पर विजिटर बोर्ड के सदस्य कारा का निरीक्षण कर व्यवस्था के तहत मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ बंदियों के भोजन की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे. वहीं उचित सलाह भी रिपोर्ट में दर्ज करेंगे.
विदित हो कि काराओं में बंदियों के साथ होने वाले खराब बरताव की खबरें भी आये दिन आती रहती हैं, लेकिन अब इसपर भी अंकुश लगेगा़ विजिटर बोर्ड के सदस्य इस तरह की खबरों की जानकारी भी प्राप्त करेंगे और स्थिति से प्रशासन को अवगत करायेंगे. काराधीक्षक नंद किशोर रजक ने बताया कि विगत दिनों हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये है जो सराहनीय है़ वहीं सुरक्षा के लिहाज से कक्षपालों की नियुक्ति का भी निर्णय लिया गया है़ बड़ी संख्या में बहाली को देखते हुए काराओं में महिला तथा पुरुष कक्षपालों के लिए अलग से बैरक निर्माण कराया जायेगा़ मुख्यालय ने काराधीक्षक से 18 मई तक बैरक निर्माण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है़ साथ ही कारा के लिए आवश्यक दवा एवं उपकरणों के संबंध में एक सप्ताह के अंदर अपनी मांग से अवगत कराने का आदेश दिया है.