रोसड़ा : गत सोमवार को आयी तेज आंधी में प्रखंड की नवसृजित प्राइमरी स्कूल भुतहा का झोपड़ीनुमा भवन ध्वस्त हो गया. स्कूल की एचएम अर्चना कुमारी व शिक्षक राजेश कुमार के सूझ-बूझ व सतर्कता से स्कूल में पढ़ रहे पांच दर्जन बच्चे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये.
Advertisement
आंधी में झोंपड़ीनुमा सरकारी स्कूल ध्वस्त
रोसड़ा : गत सोमवार को आयी तेज आंधी में प्रखंड की नवसृजित प्राइमरी स्कूल भुतहा का झोपड़ीनुमा भवन ध्वस्त हो गया. स्कूल की एचएम अर्चना कुमारी व शिक्षक राजेश कुमार के सूझ-बूझ व सतर्कता से स्कूल में पढ़ रहे पांच दर्जन बच्चे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. एचएम ने बताया कि बारह […]
एचएम ने बताया कि बारह बजे दिन में अचानक तेज आंधी आयी. इससे स्कूल का झोपड़ी जोरों से हिलने लगा. तब स्कूल में नामांकित 75 में से 55 बच्चे झोपड़ी में पढ़ रहे थे. अनहोनी की आशंका को देखते हुए बच्चों को झोपड़ी से निकाल कर बगल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचायें. उपस्कर व पठन-पाठन सामग्री निकालने दोबरा झोपड़ी के पास पहुंचे ही थे कि तेज हवा के झोंके से अचानक झोपड़ी ध्वस्त हो गयी. आंधी थमने पर बच्चों को छुट्टी दे दी गयी.
झोपड़ी ध्वस्त होने की सूचना तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बीते दस साल से यह स्कूल पक्का भवन के अभाव में भुतहा गांव की खाली पड़ी एक जमीन में बांस-फूस की झोपड़ी खड़ा कर जैसे-तैसे चलाया जा रहा है. खराब मौसम में यहां पठन-पाठन संचालित करने में मुश्किल होता है. स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है. एचएम द्वारा भवन के लिए कई बार बीआरसी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया है. बावजूद स्कूल भवन नहीं बन सका है. मजबूरन, मंगलवार से बगल स्थित बगीचा में एक पेड़ के नीचे स्कूल संचालित हो रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर बीइओ डाॅ बैजू झा ने बताया कि स्कूल की झोपड़ी ध्वस्त होने की जानकारी मिली है. बोले, स्कूल को फिलहाल 10 कट्ठा अपनी भूमि है. एक साल पूर्व भूमि व भवन निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू की गयी थी. सर्व शिक्षा अभियान के तहत राशि आवंटित होने पर जून माह से भवन निर्माण की कार्रवाई आरंभ करवा दी जायेगी.
बाल-बाल बचे पांच दर्जन स्कूली बच्चे
बच्चों को झोपड़ी से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
बीइओ को दी गयी सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement