18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में कैश नहीं, टांग दिया ‘कैश फंस गया है’ का बोर्ड

परेशानी. फिर नोटों की किल्लत से जूझ रहे जिले के बैंक समस्तीपुर : शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित एटीएम की स्थिति एक बार फिर खराब हो गयी है. साठ फीसदी ही एटीएम चौबीस घंटे ग्राहकों को सेवा उपलब्ध करा रही है जबकि चालीस फीसदी बैंक मुश्किल से आठ से दस घंटे में ही यह […]

परेशानी. फिर नोटों की किल्लत से जूझ रहे जिले के बैंक

समस्तीपुर : शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित एटीएम की स्थिति एक बार फिर खराब हो गयी है. साठ फीसदी ही एटीएम चौबीस घंटे ग्राहकों को सेवा उपलब्ध करा रही है जबकि चालीस फीसदी बैंक मुश्किल से आठ से दस घंटे में ही यह ठप हो जाता है. स्थिति यह है कि एटीएम में कैश हैं नहीं, टांग दिया जाता है ‘कैश फंस गया है’ का बोर्ड. एटीएम में तैनात सुरक्षा गाडरे के द्वारा ग्राहकों को बार बार जबाव देने से बचने के लिये ऐसा किया जा रहा है. बैंकों की स्थिति यह है कि कोई ग्राहक यदि अपने खाता से एक लाख रुपये निकालना चाहता है तो उसे दूसरे दिन आने के लिये कहा जाता है.इससे ग्राहकों की परेशानी बढ गयी है.
जरूरत से आधी राशि भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा रिजर्व बैंक
बैंक कर्मियों के अनुसार आरबीआई से पिछले एक सप्ताह में काफी कम राशि जिले को प्राप्त हुई है. स्थिति यह है कि जरूरत के अनुसार आधी राशि भी इस जिले को नहीं मिल पा रही है. परिणामस्वरूप ग्राहकों को निकासी के दौरान परेशानी उठानी पड़ती है. बैंक कर्मी ग्राहकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की सलाह दे रहे हैं. बताया जाता है कि कहीं राशि भेजनी है या किसी को देनी है तो उस व्यक्ति के खाता पर राशि भेजने की सलाह दे रहे हैं. दूसरी तरफ कैशलेस को बढावा देने के लिये भी ऐसा किये जाने की बात कही जा रही है. वैसे भी दो लाख रुपये से ज्यादा कोई भी व्यक्ति कैश लेकर कहीं आ जा नहीं सकता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि आप कैशलेस ट्रांजेक्शन करें.
जिस अनुपात में निकासी हुई, उस अनुपात में जमा नहीं हो पा रही रकम :
एलडीएम भगीरथ साव ने बताया कि बचत खाता पर से निकासी की सीमा समाप्त करने के बाद बहुत ज्यादा निकासी हुई. जिस अनुपात में निकासी हुई, उस अनुपात में बैंकों में नोट जमा नहीं हो पा रहे हैं. नोटबंदी के बाद पिछले दो महीने में सर्वाधिक निकासी बैकों से हुई है. इसके कारण बैंकों में नोटों की कमी आ गयी. दूसरी तरफ आरबीआइ भी जरूरत के हिसाब से नोट उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से यह भी अपील किया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन करें. उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. आरबीआई एवं केन्द्र सरकार की ओर से कैशलेस को बढावा दिये जाने को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है.
आरबीआइ से जरूरत के अनुसार राशि जिले को नही मिल पा रही है. 50 फीसदी के करीब राशि आरबीआइ उपलब्ध करा रही है. ऐसे में नोटों की दिक्कत होना स्वभाविक बात है. सभी एटीएम को चालू रखा जा रहा है. कुछ ऐसे एटीएम हैं जिसमें 24 घंटे राशि नहीं रह पाती हो, पर प्रयास रहता है कि सभी एटीएम 24 घंटे सेवा में तत्पर रहे.
कुंदन ज्योति,
रीजनल मैनेजर, स्टेट बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें