समस्तीपुर : नगरपालिका आम चुनाव के तहत चुनाव कार्य के लिये प्रतिनियुक्त किये जाने वाले मतदान कर्मियों, मतगणना कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, दंडाधिकारियों आदि के भत्ता भुगतान के लिये नगर विकास एवं आवास विभाग ने दरों का निर्धारण कर दिया है. इस संबंध में निदेशक, नगरपालिका प्रशासन सह संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नाम पत्र जारी कर दिया है.
Advertisement
नप चुनाव : कर्मचारियों के भत्ता भुगतान को लेकर दरों का निर्धारण
समस्तीपुर : नगरपालिका आम चुनाव के तहत चुनाव कार्य के लिये प्रतिनियुक्त किये जाने वाले मतदान कर्मियों, मतगणना कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, दंडाधिकारियों आदि के भत्ता भुगतान के लिये नगर विकास एवं आवास विभाग ने दरों का निर्धारण कर दिया है. इस संबंध में निदेशक, नगरपालिका प्रशासन सह संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग ने […]
नगरपालिका चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण, मतदान व मतगणना कार्य के लिये यात्रा भत्ता दैनिक भत्ता का भुगतान इस निर्धारित दर पर किया जाना है. जानकारी के मुताबिक, पीठासीन पदाधिकारी को 350 रुपये प्रतिदिन की दर से दो दिन प्रशिक्षण के लिए तथा एक दिन मतदान कार्य के लिए भुगतान
किया जायेगा.
इस प्रकार पीठासीन पदाधिकारी को कुल 1050 रुपये भुगतान किया जायेगा. प्रथम व द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 250 रुपये प्रतिदिन की दर से दो दिन प्रशिक्षण तथा एक दिन मतदान कार्य के लिये कुल 750 रुपये भुगतान किया जायेगा. तृतीय मतदान पदाधिकारी को 150 रुपये प्रतिदिन की दर से दो दिन प्रशिक्षण तथा एक दिन मतदान कार्य के लिए कुल 450 रुपये भुगतान किया जायेगा. सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं गश्ती दल दंडाधिकारी को एकमुश्त 1500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. सरकारी चालक को चुनाव कार्य के लिए 250 प्रतिदिन की दर से दो से तीन दिन तक के लिए भुगतान किया जायेगा.
मतगणना पर्यवेक्षक को 350 रुपये प्रतिदिन की दर से एक दिन प्रशिक्षण तथा एक दिन मतगणना के लिए कुल 700 रुपये भुगतान किया जायेगा. मतगणना सहायक को 250 रुपये प्रतिदिन की दर से एक दिन प्रशिक्षण तथा एक दिन मतगणना के लिये कुल 500 रुपये भुगतान किया जायेगा. मतगणना अनुसेवक को 150 रुपये प्रतिदिन की दर से एक दिन प्रशिक्षण तथा एक दिन मतगणना के लिए कुल 300 रुपये भुगतान किया जायेगा. पुलिस निरीक्षक/ पुलिस अवर निरीक्षक को एक दिन प्रशिक्षण तथा दो या तीन दिन मतदान-मतगणना कार्य के लिए प्रतिदिन 350 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा.
सहायक अवर निरीक्षक/ सिपाही व हवलदार को एक दिन प्रशिक्षण तथा दो या तीन दिन मतदान-मतगणना कार्य के लिए प्रतिदिन 250 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. चौकीदार, दफादार, दलपति, गृहरक्षक, एनसीसी कैडेट, चतुर्थ वर्गीय पुलिस कर्मी को एक दिन प्रशिक्षण तथा दो या तीन दिन मतदान-मतगणना कार्य के लिए प्रतिदिन 150 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. इसी तरह मतदान व मतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों को भोजन नास्ते की व्यवस्था के लिए 150 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से व्यय किया जा सकेगा. जहां ऐसा करना संभव नहीं हो वहां 150 रुपये की राशि प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement