निकाय चुनाव. अब तक 18 ने िकया नामांकन
Advertisement
11 ने दाखिल किया नामांकन का परचा
निकाय चुनाव. अब तक 18 ने िकया नामांकन समस्तीपुर : नगर परिषद के आम निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन सोमवार को 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इस तरह नगर परिषद क्षेत्र में परचा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 18 हो गई. सोमवार को वार्ड संख्या एक से […]
समस्तीपुर : नगर परिषद के आम निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन सोमवार को 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इस तरह नगर परिषद क्षेत्र में परचा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 18 हो गई. सोमवार को वार्ड संख्या एक से रिंकू देवी, वार्ड संख्या से चार से सुनील पासवान, वार्ड संख्या से तीन से इश्तेयाक अहमद, 12 से शोभानंद सुमन, 15 से नूतन कुमारी, 16 से शंकर कुमार, 18 से वीणा देवी, 19 से मो. जावेद हुसैन, 21 से राहुल कुमार, 25 से लक्ष्मी देवी व 28 से पूनम देवी ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. 29 वार्ड वाले नगर परिषद में आयोग के निर्देशानुसार 27 अप्रैल 2017 तक नाम निर्देशन का कार्य किया जाना है.
इधर, समर्थकों की माने तो हर दिन हर किसी को सूट नहीं करता है. वैसे भी चुनाव को लोग हमेशा भाग्य से जोड़ते हैं इसलिए कोई रिस्क लेना नहीं चाहते. अधिकांश लोगों ने दिन और मुहूर्त तय कर लिया है और उसी हिसाब से नामांकन किया जाना है. वहीं नगर परिषद से नो ड्यूज का चक्कर भी है , जिसमें थोड़ा वक्त लग जा रहा है. मंगलवार को दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किये जाने उम्मीद जतायी जा रही है.
फिर विकास पर भारी पड़ेगा जातीय समीकरण
वार्ड चुनाव में अपने समाज के वोट पर पकड़ बनाने के लिये विभिन्न जाति के लोगों की अलग-अलग बैठकें हो रही है. विभिन्न समाज के लोगों द्वारा की जा रही बैठकों में कई प्रकार के मुद्दों पर चर्चा हो रही है. जिसमें सर्वप्रथम जातीय उम्मीदवार को समर्थन, जातीय उम्मीदवार नहीं है तो समाज को कौन क्या देगा, कौन ऐसा उम्मीदवार है जिसे हर कोई हैंडल कर लेगा, किसको वोट करने से क्षेत्र का विकास होगा, कौन है जिसको जिताने से नगर अध्यक्ष बन सकता है, कौन वार्ड पार्षद होगा जो हर वक्त वार्ड में रहकर जन समस्याओं के प्रति समिर्पत रहेगा आदि कई ऐसे मुद्दे पर विचार किये जा रहे हैं. की समाजिक बैठक ताजपुर रोड, काशीपुर चौक आदि जगहों पर हो चुकी है. और कई जगहों पर जातीय गोलबंदी को लेकर बैठक करने की तैयारी चल रही है. इन बैठकों पर प्रत्याशियों की पैनी नजर टिकी रहती है. हालांकि बैठक करने वाले लिए गये निर्णय को फिलहाल सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement