कार्रवाई . ताजपुर रोड में मची अफरातफरी
Advertisement
अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने खदेड़ा
कार्रवाई . ताजपुर रोड में मची अफरातफरी शहर के ताजपुर रोड में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही पहुंच गये थे दुकान सजाने सड़क किनारे लगी 50 से अधिक दुकानों को हटाया गया समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड में शनिवार सुबह सड़क किनारे दुकान सजाने पहुंचे दुकानदारों को नगर पुलिस ने खदेड़ दिया.पुलिस की […]
शहर के ताजपुर रोड में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन ही पहुंच गये थे दुकान सजाने
सड़क किनारे लगी 50 से अधिक दुकानों को हटाया गया
समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड में शनिवार सुबह सड़क किनारे दुकान सजाने पहुंचे दुकानदारों को नगर पुलिस ने खदेड़ दिया.पुलिस की इस कार्रवाई से सुबह ताजपुर रोड में अफरातफरी की स्थिति हो गयी. पुलिस ने दुकानदारों को आवंटित किये गये जगह पर जाकर दुकान लगाने की सलाह दी. दुकानदार अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन ही पुन: उसी स्थान पर दुकान सजाने के लिए पहुंच गए थे.
गौरतलब है कि नगर पुलिस ने शुक्रवार सुबह मजिस्ट्रेट के साथ ताजपुर रोड में सड़क किनारे सजी दुकानों को हटा दिया था. दुकानदारों को मानवीय आधार पर पोस्टमार्टम गली में जाने की सलाह दी गयी थी. इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि अब किसी भी दुकानदारों को उक्त सड़क में अवैध रूप से दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई होगी.
जानकारी अनुसार ताजपुर रोड में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे लगी 50 से अधिक दुकानों को हटाया गया था. इस दौरान कुछ दुकानदार गुरुवार रात ही अपनी दुकान हटाकर ले गए थे. कुछ दुकानदार दुकान सजा कर बैठे थे तो पुलिस ने उससे दुकान की जगह खाली करा ली. पुलिस के अनुसार सुबह उक्त सड़क में पुन: दुकानदार अपनीझ्रअपनी दुकान सजा कर बैठ गये थे. सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने अवैध रूप से दुकान सजाने वाले दुकानदारों को खदेड़ दिया. जिसमें ज्यादातर मछली विक्रेता बतायी गई है. इसके अलावा भी कपड़ा आदि के कई फुटपाती दुकानदारों को भी सड़क किनारे से हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement