भमरूपुर में पुलिस ने की छापेमारी, एक हिरासत में
Advertisement
वैज्ञानिक जांच से होगी जावेद की पहचान
भमरूपुर में पुलिस ने की छापेमारी, एक हिरासत में शक के आधार पर पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस की विशेष टीम कर रही मामले की जांच समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के भमरूपुर काठपुलिया के पास मिली सिरकटी अधजली लाश धर्मपुर के जावेद की है. परिवार वालों के दावे के बाद पुलिस ने इसके लिए वैज्ञानिक […]
शक के आधार पर पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस की विशेष टीम कर रही मामले की जांच
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के भमरूपुर काठपुलिया के पास मिली सिरकटी अधजली लाश धर्मपुर के जावेद की है. परिवार वालों के दावे के बाद पुलिस ने इसके लिए वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है. इसके लिए पुलिस जावेद के मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुट गयी है. पुलिस महकमे में चर्चा है कि पुलिस को जावेद का सीडीआर प्राप्त भी हो गया है. हालांकि, इस पर पुलिस बताने से परहेज कर रही है. इस बीच पुलिस ने सोमवार रात भमरूपुर व आसपास के इलाके में छापेमारी की.
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सदर डीएसपी मो तनवीर ने बताया कि पुलिस लाश की सही पहचान के लिए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. एक-दो दिनों में मामले पर से परदा हट जायेगा. पुलिस की विशेष टीम इस पर कार्य कर रही है. बता दें कि 13 अप्रैल की शाम करीब चार बजे अचानक जावेद ने दादपुर स्थित गैराज बंद कर वहां से निकल गया था, जो आजतक नहीं लौटा है. जावेद के पिता की भी गत महीने मौत हो गयी थी.
शव के पास मिले चाबी के गुच्छे से खुला था जावेद का गैराज : 14 अप्रैल की सुबह भमरूपुर काठपुलिया के पास पुलिस ने एक सिरकटी अधजली लाश बरामद की थी. पुलिस को उस दिन एक चाबी गुच्छा भी मिला था. जावेद के घर वालों ने चाबी का गुच्छा देख कहा था कि चाबी जावेद के गैराज की है. बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने दादपुर गांव स्थित गैरेज पर पहुंच कर ताला खोला था, तो वह खुल गया. इससे परिवार के लोगों ने लाश जावेद की होने की बात कही, जबकि घटना के दिन जावेद को कमली देवी ने जगदीश बताते हुए लाश का अंतिम संस्कार भी कर डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement