Advertisement
उत्तर बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना
10 से 12 अप्रैल के बीच चलेगी पछुआ हवा समस्तीपुर : आठ अप्रैल की दोपहर तक उतर बिहार के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. जिसकी संभावना तराई क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों में अधिक है. हालांकि आठ अप्रैल की दोपहर के बाद मौसम के पूरी तरह शुष्क हो जाने की संभावना […]
10 से 12 अप्रैल के बीच चलेगी पछुआ हवा
समस्तीपुर : आठ अप्रैल की दोपहर तक उतर बिहार के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. जिसकी संभावना तराई क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों में अधिक है. हालांकि आठ अप्रैल की दोपहर के बाद मौसम के पूरी तरह शुष्क हो जाने की संभावना है. इस दौरान 10-12 अप्रैल के बीच पछुआ हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में उतार-चढ़ाव भरे मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए गेहूं, अरहर एवं रबी मक्का की कटनी और दौनी कार्य को प्राथमिकता देकर संपन्न करने का सुझाव दिया है.
आम के बगीचों में नमी बनाये रखने की नसीहत दी गयी है. लत्तर वाली सब्जियों पर नजर रखने को कहा गया है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 33. 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 22. 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement