Advertisement
डिस्कनेक्शन टीम को छह माह का मिला एक्सटेंशन
शहरी क्षेत्र में है करीब सात हजार बकायेदार समस्तीपुर. बिजली कंपनी का बिल बकाया रखना अब बकायेदार उपभोक्ताओं को महंगा पड़ेगा. शहरी क्षेत्र में बकायेदारों की सूची में करीब सात हजार उपभोक्ता हैं, जो नियमित रूप से विद्युत बिल का भुगतान नहीं करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर एक बार फिर से डिस्कनेक्शन […]
शहरी क्षेत्र में है करीब सात हजार बकायेदार
समस्तीपुर. बिजली कंपनी का बिल बकाया रखना अब बकायेदार उपभोक्ताओं को महंगा पड़ेगा. शहरी क्षेत्र में बकायेदारों की सूची में करीब सात हजार उपभोक्ता हैं, जो नियमित रूप से विद्युत बिल का भुगतान नहीं करते हैं.
ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर एक बार फिर से डिस्कनेक्शन अभियान चला कर इनके घरों की बिजली काटी जायेगी. इसके लिए बिजली कंपनी ने गठित टीम को छह माह का एक्सटेंशन दिया है. इस टीम में मानव बलों के साथ-साथ कनीय अभियंताओं को भी शामिल किया गया है, ताकि ऑन द स्पाॅट कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी बकाया राशि नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके घरों पर पैनी नजर रखी जायेगी. विदित हो कि शहरी क्षेत्र में जांच के क्रम में कई बकायेदार उपभोक्ता पकड़े गये हैं, जिनके घरों में बिजली डिस्कनेक्शन के बाद भी जलती हुई पायी गयी है.
टाउन वन फीडर के कनीय विद्युत अभियंता शल्यानंद साहु ने बताया कि विगत 31 मार्च तक करीब 700 बकायेदारों की बिजली काटी गयी है. इस डिस्कनेक्शन अभियान के कारण करीब डेढ़ करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. एक माह से अधिक का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का भी बिजली काटी जायेगी. जेइ ने बताया कि डिस्कनेक्शन अभियान चलाने के कारण ही ससमय विपत्र जमा करनेवाले उपभोक्ताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement