18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली समेत दो गिरफ्तार

कार्रवाई. पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने का मामला समस्तीपुर : मोरवा प्रखंड के गुनाईबसही गांव में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर बम विस्फोट करने व लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली गणेशी सहनी व राजदेव सहनी को गिरफ्तार कर लिया. गणेशी के पास से पुलिस ने […]

कार्रवाई. पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने का मामला

समस्तीपुर : मोरवा प्रखंड के गुनाईबसही गांव में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर बम विस्फोट करने व लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली गणेशी सहनी व राजदेव सहनी को गिरफ्तार कर लिया. गणेशी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व गोली के अलावा मोबाइल घड़ी बरामद किया है. इस मोबाइल घड़ी से पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने में उपयोग किया गया है. गणेशी की तलाश समस्तीपुर के अलावा वैशाली की पुलिस भी कर रही थी. गणेशी पर दोनों जिले में दो दर्जन से अधिक विभिन्न मामले दर्ज है. हालांकि, गणेशी ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह अब नक्सलियों से संबंध तोड़ चुका है.
इसने कुछ नये लड़कों के साथ एक गिरोह का गठन किया है. सदर डीएसपी मो तनवीर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत फरवरी माह में गणेशी ने अपने सहयोगियों के साथ पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला बोला था. जहां बम विस्फोट कर नक्सली पर्चा छोड़ कर पुल निर्माण कंपनी के कर्मी से पांच प्रतिशत लेवी की मांग की थी. इस घटना के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया. इसके बाद दोनों की पहचान कर गिरफ्तारी की गयी है. दोनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता कबुल की है. पुलिस के समक्ष गणेशी व राजदेव ने गिरोह के अन्य अपराधियों का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सदर डीएसपी ने बताया कि गणेशी सहनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में वह नक्सली संगठन में शामिल था. आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के कारण इसे संगठन ने कई वर्ष पूर्व निकाल दिया था. संगठन से निकाले जाने के बाद गणेशी ने कुछ नये अपराधियों को लेकर नये गिरोह का गठन किया. नक्सली होने के कारण वह नक्सली अंदाज में ही घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
सदर डीएसपी मो तनवीर ने बताया कि गणेशी एक शातिर अपराधी है. इस अपराधी पर ताजपुर थाने में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी व चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गणेशी पर सीमावर्ती जिला वैशाली के पातेपुर थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इस अपराधी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है.
देसी कट्टा, गोली के अलावा मोबाइल व घड़ी बरामद
समस्तीपुर व वैशाली पुलिस
को लंबे अरसे से थी तलाश
हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी समेत कई मामलों में था वांछित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें