पुलिस मुख्यालय की गोपनीय रिपोर्ट पर पुलिस कर रही जांच
Advertisement
बरामद हो रही शराब कहीं बिहार निर्मित तो नहीं!
पुलिस मुख्यालय की गोपनीय रिपोर्ट पर पुलिस कर रही जांच पुलिस मुख्यालय ने भेजा शराब का बैच नंबर समस्तीपुर : शराबबंदी के बावजूद समस्तीपुर में शराब के बड़े कारोबार से पुलिस परेशान है. चर्चा है कि समस्तीपुर समेत बिहार के कुछ जिलों में बिहार के शराब फैक्ट्रियों में निर्मित शराब बिक रही है. पुलिस मुख्यालय […]
पुलिस मुख्यालय ने भेजा शराब का बैच नंबर
समस्तीपुर : शराबबंदी के बावजूद समस्तीपुर में शराब के बड़े कारोबार से पुलिस परेशान है. चर्चा है कि समस्तीपुर समेत बिहार के कुछ जिलों में बिहार के शराब फैक्ट्रियों में निर्मित शराब बिक रही है. पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस को कुछ शराब का बैच नंबर जांच को भेजा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बरामद हो रही शराब कहीं बिहार निर्मित तो नहीं है. हालांकि अबतक के जांच में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है. सदर डीएसपी मो. तनवीर ने कहा कि विभाग से कुछ बैच नंबर भेजा गया था.
पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच कर रही है अबतक के जांच में कहीं से बिहार निर्मित शराब की ब्रिकी का खुलासा नहीं हुआ है. उधर, सूत्रों पर भरोसा करें तो राज्य सीआइडी की टीम भी इस मामले में काम कर रही है. हाल ही में सीआइडी ने कुछ अड्डों की जानकारी पुलिस को भेजी थी. सीआइडी की सूचना पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली.
जिले में बरामद हुई चंडीगढ़
व झारखंड की शराब
शराब बंदी के बाद शहर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बरामद होने वाली शराब ज्यादातर सेल फार हरियाणा, चंडीगढ़ व झारखंड की थी . पुलिस मान रही है कि उक्त राज्यों से शराब की खेप सड़क व रेल मार्ग से समस्तीपुर पहुंच रही है. कुछ जगहों पर सेल फार प. बंगाल लिखी शराब मिली है. माना यह भी जा रहा है कि हरियाणा व चंडीगढ़ के खुदरा शराब कारोबारी सिन्डीकेट बनाकर समस्तीपुर के कारोबारी को बड़े पैमाने पर शराब उपलब्ध करा रहे हैं. सूचना पर उक्त राज्यों में स्थानीय पुलिस जांच को गई थी लेकिन वह निराश होकर लौटी.
बड़े कारोबारियों की गरदन तक
नहीं पहुंचे पुलिस के हाथ
जिले में शराब बंदी के बाद सिंघिया, रोसड़ा, बिथान, उजियारपुर आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में शराब की खेप बरामद हुई. पुलिस ने शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने वालों को तो गिरफ्तार किया लेकिन अबतक कोई बड़ा कारोबारी अथवा संरक्षक को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी. जिससे कारोबार पर रोक नहीं लग रहा है. एक कोरियर के गिरफ्तार होते ही दूसरा कोरियर काम करने लगाता है.
होम डिलीवरी से पहुंचाई
जा रही शराब
चर्चा है कि इन दिनों में शहर समेत जिले में कारोबारी होम डिलीवरी शराब पहुंचा रहे हैं. इस दौरान अगर करोबारी पकड़े गए, तो उनकी बला से. चर्चा यह भी है. बिहार के बाहर के कारोबारी स्थानीय कारोबारी से संपर्क में रहते हैं. डिमांड पर उनके घर तक छोटे वाहनों से खेप में शराब पहुंचाते हैं. इसके अलावा स्थानीय कारोबारी भी बेरोजगार युवकों को बोतल के हिसाब से भुगतान करते हैं. जिससे युवक का पैसा नहीं फंसता व कमाई भी हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement