18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को अपराधियों ने मारी गोली, जख्मी

वारदात . ननिहाल आया था मो सरफराज विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के मलकलीपुर गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने घर में सोये युवक मो. सरफराज को गोली मार कर जख्मी कर दिया़ वह अपने ननिहाल आया हुआ था़ घटना की जांच पड़ताल में पहुंचे एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया डराने का […]

वारदात . ननिहाल आया था मो सरफराज

विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के मलकलीपुर गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने घर में सोये युवक मो. सरफराज को गोली मार कर जख्मी कर दिया़ वह अपने ननिहाल आया हुआ था़
घटना की जांच पड़ताल में पहुंचे एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया डराने का मामला प्रतीत होता है़ जख्मी का इलाज बेगूसराय में कराया जा रहा है़ जानकारी के मुताबिक तेघड़ा थाना के तकिया गांव निवासी मो. अशफाक के पुत्र मो. सरफराज सोमवार को अपने ननिहाल मलकलीपुर गांव आया था़
गुरुवार को नाना स्व. नूर मोहम्मद के पुत्र मो. मोख्तार के दरवाजे पर एक कमरे में सोया था़ सामने वाले कमरे में मो. मोख्तार की दो बेटी नाजरा आसमा व तालिया आसमा दोनो सोयी थी़ कमरे के दरवाजे व खिड़की बंद थ़े अपराधियों ने अलग अलग दोनों कमरे की बंद खिड़की में नजदीक से गोली मारी़ नाजरा व तालिया के कमरे में गोली लकड़ी वाली किवाड़ को छेदते हुए दीवाल से जा टकरायी़ दूसरी गोली अपराधियों ने सरफराज के कमरे की खिड़की में मारी़ गोली लकड़ी की किवाड़ को छेद कर सरफराज के कमर से नीचे पैर में जा लगी़ इससे वह जख्मी हो गया. जख्मी होने के बाद वह शोर मचाने लगा. तब घर वालों को घटना की जानकारी मिली़ आस पास के घरों में सोये लोग भी गोली की आवाज पर जाग गय़े जख्मी युवक को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया़ जहां बेहतर चिकित्सा को ले डॉक्टरों ने रेफर का दिया़ एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया जारी है़
व्यवसायी को मारी थी गोली : मलकलीपुर गांव के व्यवसायी शंभू पोद‍दार को भी अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था़ घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब व्यवसायी अपने घर में सोये हुए थे. घटना 29 सितंबर 2012 की है. मामला रंगदारी का बताया गया था़
घरवालों को डराने की थी साजिश : एसडीपीओ
पीड़ित परिवार से पूछताछ करने के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि हो सकता है परिवार में डर पैदा करने के लिये अपराधियों ने अलग अलग कमरे की खिड़कियों में दो चक्र गोलियां दागी हो. इससे एक कमरे में सोया युवक जख्मी हुआ है़ उन्होंने कहा कि वैसे घटना के अनुसंधान से कांड का खुलासा जल्द हो जायेगा़ वे शुक्रवार को गोली कांड की जांच पड़ताल करने मलकलीपुर गांव के स्व. नूर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद मोख्तार के आवास पर पहुंचे थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें