जीआरपी को मिली सफलता
Advertisement
ट्रेन से 102 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार
जीआरपी को मिली सफलता समस्तीपुर : डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जा रही 15903 अप एक्सप्रेस में शनिवार को जीआरपी ने स्थानीय स्टेशन पर छापेमारी कर एक क्विंटल दो किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजा आठ अलग-अलग बैग में विभिन्न 11 पॉली पैकेटों में रखा हुआ था. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के […]
समस्तीपुर : डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जा रही 15903 अप एक्सप्रेस में शनिवार को जीआरपी ने स्थानीय स्टेशन पर छापेमारी कर एक क्विंटल दो किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजा आठ अलग-अलग बैग में विभिन्न 11 पॉली पैकेटों में रखा हुआ था. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में मिली. बरामद गांजा का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 15.45 लाख रुपये बताया गया है. हालांकि पुलिस को देख यात्रीके वेश में कारोबारी फरार हो गये. चर्चा है कि बैग के साथ दो तस्कर यात्रा कर रहे थे. स्थानीय स्टेशन पर इतनी बड़ी संख्या में गांजा बरामदगी का पहला मामला है. घटना के संबंध में बताया गया है कि दोपहर जीआरपी को गुप्त सूचना
ट्रेन से 102 किलो
मिली थी कि डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर भारी मात्र गांजा लेकर जा रहे हैं. सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ थानाध्यक्ष विनोद राम आदि पुलिस पदाधिकारियों ने प्लेटफाॅर्म नंबर सात पर खड़ी ट्रेन के इंजन की ओर से दूसरी बोगी में जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने तीन ट्रॉली बैग के अलावा कुल आठ लावारिस बैग बरामद किया . जब बैग की तलाशी ली गयी, तो काले रंग के अलग-अलग पैकेटों में 102 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनटों तक समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही. चर्चा है कि चेकिंग के दौरान ही दो गांजा तस्कर यात्री के वेश में फरार हो गया. रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने बताया कि इस मामले में दारोगा जयप्रकाश मंडल के बयान पर दो अज्ञात तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
स्टेशन पर ट्रेन से गांजा बरामदगी का यह तीसरा मामला. रेलवे सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व जीआरपी ने 24 नवंबर को स्थानीय स्टेशन पर 15 किलो गांजा के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार किया था. दोनों बंगाल से गांजा लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर उतरे थे. इसके अलावा पुलिस ने 15 दिसंबर को अमरनाथ एक्सप्रेस में छापेमारी कर 26 किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों युवक आसनसोल से गांजा लेकर आ रहे थे. दोनों ने पुलिस के समक्ष बताया था कि गांव में खुदरा में गांजा बेचने की योजना थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement