18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड में भूमि विवाद में वृद्ध की पीट कर हत्या

थाना क्षेत्र के धनारी की घटना पत्नी, पुत्र व पतोहू जख्मी छह माह से चल रहा था विवाद सुरसंड : थाना क्षेत्र के धनारी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मारपीट में कामेश्वर मिश्र की पत्नी सुदामा देवी, पुत्र मुकेश मिश्र उर्फ मुनचुन व पतोहू […]

थाना क्षेत्र के धनारी की घटना

पत्नी, पुत्र व पतोहू जख्मी
छह माह से चल रहा था विवाद
सुरसंड : थाना क्षेत्र के धनारी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मारपीट में कामेश्वर मिश्र की पत्नी सुदामा देवी, पुत्र मुकेश मिश्र उर्फ मुनचुन व पतोहू निर्मला देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक शकील अहमद पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पुत्र के मुकेश मिश्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पट्टीदार विक्रम मिश्र
सुरसंड में भूमि
श्याम सुंदर उर्फ भूलन मिश्र, नीलम देवी, रागिनी देवी समेत छह को आरोपित किया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पिछले छह माह से दोनों गुट के बीच घर को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में मारपीट हो गयी. मुखिया पद्मराज पिंटू ने घटना पर दुख प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें