अपराधियों ने सैकड़ों लोगों के सामने िदया घटना को अंजाम
Advertisement
बेखौफ अपराधी, लाचार पुलिस बेबस लोग
अपराधियों ने सैकड़ों लोगों के सामने िदया घटना को अंजाम एक महीने में हुई तीन वकीलों की हत्या रेलवे क्षेत्र में इससे पहले भी हो चुकी है अिधवक्ता की हत्या समस्तीपुर : जिले के लोग अब अपराधियों की रहमों पर जीने को मजबूर है. अपराधी जब चाहे जहां चाहे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं […]
एक महीने में हुई तीन वकीलों की हत्या
रेलवे क्षेत्र में इससे पहले भी हो चुकी है अिधवक्ता की हत्या
समस्तीपुर : जिले के लोग अब अपराधियों की रहमों पर जीने को मजबूर है. अपराधी जब चाहे जहां चाहे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इस पर नकेल कसने के बजाय फाइलों को संभालने में जुटी है. अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है. तभी तो शहर के भीड़ भाड़वाले इलाकों में गिने जाने वाले टुनटुनिया गुमटी के फुट ओवर ब्रिज पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही लगी थी और फुट ओवर ब्रिज के नीचे अपराधी सैकड़ों आंखों के सामने घटना को अंजाम दे रहे थे. जो दर्शाता है कि अपराधियों के मन में किसी का भी खौफ नहीं था और वे बेखौफ होकर खूनी खेल खेलने में जुटे थे.
वो भी तब जब रेल क्षेत्र होने के अलावा घटनास्थल से चंद कदमों के फासले पर नगर थाना और मुफस्सिल थाना अवस्थित है. घटना को अंजाम देने के बाद लोगों ने अपराधियों को रेलवे गंडक कॉलोनी की ओर भागते हुए भी देखा.
आसपास में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद घटना को अंजाम देने के बाद आराम से रेलवे की चहारदीवारी फांद कर फरार हो गये. एक माह के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन तीन वकील साथी खोने वाले वकीलों ने सदर अस्पताल में कहा कि जिले में जब वकील ही सुरक्षित नहीं है तो भला आम लोगों का क्या होगा. लोग वकील ब्रजेश , प्रमोद कुमार सिंह की हत्या को भूल भी नहीं पाये थे कि वकील विजय की हत्या ने सबों का झगझोड़ कर रख दिया. जो जिस स्थिति में थे वैसे ही अस्पताल की ओर दौड़े. वकीलों ने अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
हत्यारोपितों को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी पुिलस : जिले में जनवरी माह में अबतक तीन वकीलों की अपराधियों ने हत्या कर दी है. तीन जनवरी को अपराधियों ने जिले के विभूतिपुर थाने के सलखन्नी गांव में वकील ब्रजकिशोर ब्रजेश की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना पर से पर्दा भी नहीं हटा था कि अपराधियों ने ताजपुर थाने दिघरुआ गांव में 12 जनवरी की देर शाम समस्तीपुर कोर्ट से घर लौटे वकील प्रमोद कुमार सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी सभी अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पायी थी कि शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अधिवक्ता विजय कुमार पोद्दार की गोली मार कर हत्या कर दी.
दिनदहाड़े गोली मार कर दी हत्या : रेलवे क्षेत्र में वकील की यह पहली हत्या नहीं है इससे पूर्व भी गांधी पार्क कॉलोनी की ओर रेलवे लाइन किनारे पानी टंकी के पास अपराधियों ने दलसिंहसराय के अधिवक्ता जय कुमार उर्फ ललन जी की लूटपाट के दौरान दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस समय उक्त वकील दलसिंहसराय से समस्तीपुर कोर्ट आ रहे थे. शनिवार शाम अधिवक्ता विजय कुमार पाेद्दार को अपराधियों ने तब निशाना बनाया जब वह कोर्ट का काम खत्म कर रेलवे लाइन के रास्ते घर लौट रहे थे.
घटना के पीछे जमीन विवाद तो नहीं!
अधिवक्ता विजय कुमार पोद्दार की हत्या के पीछे के कारणों को खंगालने में जुटी रेल पुलिस फिलहाल अभी कुछ भी कहने से बच रही है. अधिवक्ता के परिजन भी अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. वहीं सदर अस्पताल परिसर में पिता के शव के पास रोते अधिवक्ता पुत्र अभिषेक ने बताया कि चाचा से पुराना भूमि विवाद चल रहा था. लेकिन चाचा की मौत हो चुकी है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. वैसे अधिवक्ता के साथियों की मानें तो वे काफी सौम्य प्रवृत्ति के थे. न ज्यादा किसी ने बोलना ना ही किसी से उनका कोई विवाद था.
गंडक कॉलोनी से कई लोग हिरासत में
वकील की हत्या के बाद रेल पुलिस ने नगर पुलिस के साथ शहर के रेलवे गंडक कॉलोनी में देर शाम छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस बारे में अभी किसी भी पुलिस पदाधिकारी ने कुछ भी बताने से परहेज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement