समस्तीपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकालने वाली झांकी में इस बार संचार क्रांति की झलक लोगों को देखने को मिलेगी. पुलिस विभाग इसके लिए डिजिटलाइजेशन ऑफ बिहार थीम पर झांकी निकालने की तैयारी में जुटा है. समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को गणतंत्र दिवस से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि महादलित टोलों में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित होकर झंडोत्ताेलन में भाग लेंगे. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अंतिम टच देने का निर्देश भी दिया है. ताकि मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान में समारोहपूर्वक आयोजित की जा सके.
इस क्रम में उन्होंने विभागों द्वारा निकालने वाली झांकी ,परेड आदि की भी समीक्षा की. 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की भी समीक्षा की. उन्होंने समारोह के सफल संचालन के लिए तैनात पदाधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि इस समारोह में प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा भी शिरकत करेंगी, जबकि कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन में इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व जननायक के तैलचित्र पर भी माल्यार्पण किया जायेगा. गोकुल कर्पूरी फूलेश्वरी महाविद्यालय व रामदुलारी प्रभावती उच्च विद्यालय कर्पूरी ग्राम में स्थापित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बैठक में डीडीसी अफजालुर रहमान, अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय, गौतम पासवान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
उन्होंने समारोह के सफल संचालन के लिए तैनात पदाधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि इस समारोह में प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा भी शिरकत करेंगी, जबकि कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन में इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व जननायक के तैलचित्र पर भी माल्यार्पण किया जायेगा. गोकुल कर्पूरी फूलेश्वरी महाविद्यालय व रामदुलारी प्रभावती उच्च विद्यालय कर्पूरी ग्राम में स्थापित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बैठक में डीडीसी अफजालुर रहमान, अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय, गौतम पासवान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.