समस्तीपुर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिये आयोजित ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने किया.
Advertisement
प्रशिक्षण से प्रतिभा में आता है निखार : सांसद
समस्तीपुर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिये आयोजित ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने किया. भाभा साइंस कोचिंग तिरहुत एकेडमी में खुले इस सेंटर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभा में निखार आती है. युवा जितने हुनरमंद होंगे, उतने ही वे […]
भाभा साइंस कोचिंग तिरहुत एकेडमी में खुले इस सेंटर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्रतिभा में निखार आती है. युवा जितने हुनरमंद होंगे, उतने ही वे स्वावलंबी भी होंगे. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने जीवन को संवार सकते हैं. संस्था के अध्यक्ष प्रो डॉ केके सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस स्पेशल प्रोजेक्ट को एक ऐसा माध्यम बनाना है, जो स्पेशल एरिया और सरकारी निकायों के परिसरों को कॉरपोरेट उद्योग निकायों के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा.
इस कोर्स में बारहवीं पास छात्र जो बेरोजगार हैं, वैसे छात्रों का नामांकन लिया जायेगा व उन्हें टेलीकॉम सेक्टर से संबंधित प्रशिक्षण तीन महीने तक निशुल्क दिया जायेगा. इस अवसर पर इ आभाष कुमार, डाॅ कामेश्वर राय, प्रो राज किशोर सिंह, डाॅ केके सिंह, प्रो बीबी आजाद, प्रो गणोश प्रसाद सिंह, प्रो भूषण सिन्हा, प्रो संजय सिंह, ई अभय सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement