समस्तीपुर : मद्य निषेध को लेकर बनायी गयी मानव शृंखला में छह लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. जिले में कुल 11 मार्गों पर यह मानव शृंखला बनायी गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा जिले के लगभग सभी प्रखंडों को इस मानव शृंखला से जोड़ा गया था. एनएच 28 पर बंगरा से दलसिंहसराय के रसीदपुर तक यह मानव शृंखला बनायी गयी थी, जबकि मुसरीघरारी से दरभंगा जाने वाली सड़क में जटमलपुर तक मानव शृंखला का निर्माण किया गया. इन दोनों मुख्य मार्गों पर करीब 71.4 किलोमीटर में यह मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें करीब एक लाख 42 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. जगह-जगह वृत भी बनाया गया था.
प्रशासन का मानना है कि करीब 60 हजार लोगों ने संकेन्द्रित वृत में भाग लिया, जबकि प्रखंडों से मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली 224.07 किलोमीटर में मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें करीब चार लाख 49 हजार 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया. प्रशासन का मानना है कि छह लाख 52 हजार से अधिक लोगों ने मानव शृंखला में भाग लिया. इसके अलावा अतिरिक्त लाइन में भी काफी संख्या में लोग खड़े थे.