23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार का इनामी अपराधी को एसटीएफ ने धर दबोचा

कार्रवाई . बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया व दरभंगा की पुलिस को थी तलाश तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर फायरिंग के बाद आया था चर्चा में सुधाकर पर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं लूट, डकैती समेत कुछ 17 मामले समस्तीपुर : जिला एसटीएफ की टीम ने मुफस्सिल थाने के कोण वाजितपुर गांव में छापेमारी कर कुख्यात […]

कार्रवाई . बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया व दरभंगा की पुलिस को थी तलाश

तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर फायरिंग के बाद आया था चर्चा में
सुधाकर पर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं लूट, डकैती समेत कुछ 17 मामले
समस्तीपुर : जिला एसटीएफ की टीम ने मुफस्सिल थाने के कोण वाजितपुर गांव में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी सुधाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सुधाकर पर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस अपराधी पर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कु ल 17 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है. इस अपराधी की तलाश समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व खगडि़या को भी थी. इसी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस सुधाकर से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी
कि सुधाकर गांव में आया हुआ था. सूचना पर एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास हथियार आदि नहीं मिला है. इस अपराधी का नेटवर्क दूसरे जिले के अपराधियों के साथ भी जुड़ा हुआ है. सुधाकर ने तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा डढिया बेलार गांव के पास फायरिंग की थी. जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए थे. उधर, इस अपराधी पर कल्याणपुर बैंक डाका व सोना लूट के मामले में भी शामिल होने की बात सामने आयी है पुलिस उक्त मामेल की जांच कर रही है.
सुधाकर का आपराधिक इतिहास : कल्याणपुर, मुफस्सिल, वारिसनगर, मुफस्सिल, कल्याणपुर, दलसिंहसराय व खानपुर में मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें