21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनाये गये 15 काउंटर शिक्षक नियोजन : काउंसेलिंग आज

समस्तीपुर : जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार को शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में काउंसेलिंग होगी. इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिये विषयवार 15 काउंटर बनाये गये. जिले के वेबसाइट पर रिक्ति और नियोजन इकाइयों के द्वारा अनुमोदित मेधा सूची […]

समस्तीपुर : जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों पर शिक्षकों के नियोजन के लिए सोमवार को शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में काउंसेलिंग होगी. इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिये विषयवार 15 काउंटर बनाये गये. जिले के वेबसाइट पर रिक्ति और नियोजन इकाइयों के द्वारा अनुमोदित मेधा सूची को अपलोड कर दिया गया है. साथ ही कई निर्देश भी जारी किये गये हैं. डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल ने बताया कि संशोधित नियुक्ति नियमावली 2016 के तहत नियोजन प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में स्न्नातक प्रतिष्ठा योग्यताधारी, समकक्ष को विनिर्दिष्ट विषय में नियुक्ति होने पर पांच अंक जोड़ा जायेगा.

जानकारी के अनुसार, विकलांग अभ्यर्थियों के लिये तीन फीसदी पद आरक्षित है जबकि महिलाओं के लिये 35 व स्वतंत्रता सेनानियों का दो फीसदी आरक्षित है. अनुमोदन के उपरांत माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिये कोटिवार व विषयवार रिक्तियों की सूची जारी कर दी गयी है. जिला परिषद माध्यमिक स्कूलों में हिंदी विषय में 137, अंग्रेजी में 133, संस्कृत में 29, उर्दू में 40, गणित में 110,विज्ञान में 88, समाजिक विज्ञान में 114, शारिरिक शिक्षा में 21 पद कोटिवार रिक्त हैं.

नगर परिषद समस्तीपुर के अधीन माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी विषय में 3, अंग्रेजी में 2, संस्कृत में 2, उर्दू में 1, गणित में 2,विज्ञान में 2, समाजिक विज्ञान में 2, शारिरिक शिक्षा में 2 पद कोटिवार रिक्त हैं. इसी तरह नगर पंचायत दलसिंहसराय में विषयवार 12 व नप रोसड़ा में विषयवार 7 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वहीं जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार व कोटीवार 359, नगर परिषद में 14, नगर पंचायत दलसिंहसराय में 0 व नगर पंचायत रोसड़ा में 14 पद रिक्त हैं. वहीं जिले में पहली बार माध्यमिक विद्यालयों में करीब 110 में संगीत शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. बताते चलें कि नगर परिषद समस्तीपुर के मुख्य पार्षद का पद रिक्त रहने के वजह से नियोजन की प्रक्रिया बाद में होगी.

माध्यमिक स्कूलों में संगीत विषय में पहली बार जिले में होगी बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें