15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिमनी मालिक की हत्या

वारदात. बोलेरो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम चिमनी को लेकर चल रहा था विवाद, कुछ दिन पहले हुई थी पंचायत विभूतिपुर (समस्तीपुर) : मंगलवार की शाम छह बजे विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सलखन्नी चौर में अपराधियों ने चिमनी व्यवसायी ब्रजकिशोर ब्रजेश की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उन्हें सात गोलियां […]

वारदात. बोलेरो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

चिमनी को लेकर चल रहा
था विवाद, कुछ दिन पहले
हुई थी पंचायत
विभूतिपुर (समस्तीपुर) : मंगलवार की शाम छह बजे विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सलखन्नी चौर में अपराधियों ने चिमनी व्यवसायी ब्रजकिशोर ब्रजेश की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने उन्हें सात गोलियां मारीं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बोलेरो पर सवार होकर भाग निकले. स्थानीय लोग चिमनी व्यवसायी को पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की खोजबीन में जुट गयी है. दूसरी ओर, एसपी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. ब्रजकिशोर ब्रजेश पूर्व में पत्रकारिता के पेशे से भी जुड़े थे.
बताया जाता है कि सलखन्नी गांव निवासी दशरथ महतो के पुत्र ब्रजकिशोर ब्रजेश मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सलखन्नी चौर स्थित अपनी चिमनी किशोर ब्रिक्स पर गये थे. शाम करीब छह बजे एक बोलेरो पर सवार आधा दर्जन अपराधी चिमनी पर पहुंचे और ब्रजेश पर आधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुन कर चिमनी पर कार्यरत मुंशी व मजदूर भाग निकले. इसके बाद अपराधियों ने ब्रजेश को सात गोलियां मारीं, जो कनपटी व शरीर के अन्य हिस्सों में लगीं. इससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बोलेरो पर सवार होकर फायरिंग करते हुए भाग निकले.
अपराधियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने ब्रजेश को पीएचसी में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया.
टाइम लाइन
बजे घर से चिमनी के लिए निकले
बजे मुंशी से चिमनी को चालू करने की चर्चा की
बजे बोलेरो पर सवार अपराधी पहुंचे
बजे आसपास के लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी
बजे पीएचसी लाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया
बजे स्थानीय थाना प्रभारी संजीत अस्पताल पहुंचे
बजे रोसड़ा के पुलिस निरीक्षक पहुंचे
बजे पहुंचे एसपी नवल कुमार िसंह
बजे रोसड़ा डीएसपी
अजित कुमार पहुंचे
अपराधियों ने मारीं सात गोलियां, मौके पर ही मौत
पूर्व में पत्रकारिता से भी जुड़े थे ब्रजेश
ग्रामीणों का कहना है कि चिमनी को लेकर ब्रजेश का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर कुछ दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी. मंगलवार को ब्रजेश चिमनी चालू करने के लिए पहुंचा था. ब्रजकिशोर ब्रजेश पूर्व में पत्रकारिता से भी जुड़े थे.
पूर्व विधायक के रिश्तेदार थे
ब्रजकिशोर ब्रजेश विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के रिश्ते में भांजा थे. ब्रजेश के बड़े भाई श्याम किशोर कमल माकपा के नेता हैं. कमल की पत्नी पंचायत की मुखिया रही हैं, जबकि खुद कमल पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान में मझले भाई की पत्नी सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य हैं. ब्रजकिशोर मुजफ्फरपुर से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद रोसड़ा कोर्ट में वकालत के साथ-साथ पत्रकारिता से भी जुड़ा हुए थे.
भाइयों ने एक-दूसरे के खिलाफ दिया था आवेदन
ब्रजेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी दो साल की बेटी भी है. वह अपने बड़े भाई के साथ रहता था, जबकि मझले भाई कमल किशोर कमल की इनसे बनती थी. कुछ दिन पूर्व दोनों भाइयों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कमल किशोर कमल भाइयों से विवाद की वजह से वर्तमान विधायक रामबालक से करीबी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें