पत्रकारों से मुखातिब विधायक रामदेव राय.
Advertisement
कालाधन जमा करनेवालों का नाम उजागर हो : कांग्रेस
पत्रकारों से मुखातिब विधायक रामदेव राय. समस्तीपुर : केंद्र की भाजपा सरकार स्विस बैंक में कालाधन जमा करने वालों का नाम उजागर करें. बैंक ने जो सूची सरकार को सौंपी है, इसमें शामिल लोगों की जानकारी देश को होनी चाहिए. यह बातें कांग्रेस के बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय ने सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय […]
समस्तीपुर : केंद्र की भाजपा सरकार स्विस बैंक में कालाधन जमा करने वालों का नाम उजागर करें. बैंक ने जो सूची सरकार को सौंपी है, इसमें शामिल लोगों की जानकारी देश को होनी चाहिए. यह बातें कांग्रेस के बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय ने सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी बहाना है भाजपा कालाधन छिपाना चाह रही है. आठ नवंबर से पहले जिन लोगों ने बैंकों में 25 लाख से अधिक राशि जमा की है,
उनके नामों को जारी किया जाये. सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश आर्थिक दिवालियेपन का शिकार हो रही है. चुनाव के समय भाजपा सरकार ने सभी लोगों को 15 लाख की राशि मुहैया कराने की बात कही थी. मगर, आज तक एक भी रुपया नहीं लोगों को दिया गया. कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. छह जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. आठ जनवरी को महिलाएं थाली बजाकर लोगों को जागरूक करेंगी. मौके पर जिलाध्यक्ष अबू तमीम, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ साह, अमित सिंह, जयशंकर राय, कामेश्वर पासवान,अरुण कुमार सिंह, तेजनारायण ठाकुर, तनवीर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement