नववर्ष. किसी ने हाथ मिला कर, तो कोई गले मिल कर दी शुभकामनाएं
Advertisement
वर्ष 2017 का गर्मजोशी से स्वागत
नववर्ष. किसी ने हाथ मिला कर, तो कोई गले मिल कर दी शुभकामनाएं समस्तीपुर : आसमान से गिरती पाले की चादर, गुजरते समय के साथ चलती हवाओं के साथ बढ़ता ठंड का अहसास और जमीन पर नये साल के स्वागत का जश्न धमाकेदार प्रस्तुतियां और थिरकते कदम़ सड़कों पर घूमते युवा़ हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी […]
समस्तीपुर : आसमान से गिरती पाले की चादर, गुजरते समय के साथ चलती हवाओं के साथ बढ़ता ठंड का अहसास और जमीन पर नये साल के स्वागत का जश्न धमाकेदार प्रस्तुतियां और थिरकते कदम़ सड़कों पर घूमते युवा़ हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी गीतों पर झूमते लोग. घड़ी की सूइयों पर टिकी निगाहें और इंतजार रात 12 बजने का़ हर पल बढ़ती उत्सुकता़ 12 बजते ही सब बोल उठे हैप्पी न्यू ईयर! किसी ने हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दीं, तो कोई गले मिलकर. नया साल मुबारक हो़ विश यू वेरी हैप्पी न्यू ईयर. नये साल में आप खूब तरक्की करो. ऐसी ही शुभकामनाएं और ऐसी ही बधाइयों से जिला गूंज उठा़ न्यू ईयर विश करने का अंदाज था तो पुराना, लेकिन संदेश में जज्बातों का खजाना छुपा था़ बानगी कुछ यूं थी़
नये साल की सुबह इतनी सुहानी हो जाये, आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां नया साल आपको कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाये़ ग्रीटिंग कार्ड युग की विदाई के बाद नये साल के यह संदेश सोशल मीडिया पर नजर आये़ किसी ने खुद तैयार किया तो किसी ने फॉरवर्ड कर दिया, जो बॉलीवुड गीतों के प्रभावित हैं, उन्होंने भेजा, आनेवाले साल को सलाम, जाने वाले साल को सलाम़़
मंदिर में मत्था टेका, लिया आशीर्वाद : जहां एक तरफ काफी संख्या में लोग जश्न में डूबे हुए थे, वहीं कई लोग नये साल की शुरुआत से पहले मंदिरों में मत्था टेककर आशीर्वाद लेते दिखे़
मन्नीपुर स्थित दुर्गा मंदिर, थानेश्वर मंदिर,काली मंदिर, हनुमान मंदिरों में लोगों ने प्रसाद चढ़ाया व नये साल की बेहतरी की कामना की़ शहर व आसपास के इलाकों में बने पिकनिक स्पॉट पर काफी भीड़ नजर आयी़
खूब बिके कार्ड, फूल व तोहफे : नये साल पर बधाई देने के लिए ग्रीटिंग व गिफ्ट खरीदने के लिए दुकानों में लोगों की भीड़ रही़ नये साल पर फूलों के स्पेशल बुके बनवाये गये़ रोज स्टिक जहां दस रुपये में बिकी, वहीं बुके और बंच 80 रुपये से लेकर 600 रुपये तक बिके़ इस बार ताजे फूलों के बंच व बुकों के साथ ही आर्टीफिशियल फूलों को खरीदने वाले भी खूब दिखे.
युवाओं दिखा खासा उत्साह, कार्ड, फूल व तोहफे की जमकर हुई खरीदारी
मंदिर में विशेष पूजा
थानेश्वर स्थान मंदिर में नये साल की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना के साथ की गयी. मंदिर में ब्रह्म मुहुर्त में बाबा की विशेष शृंगारी की गयी. उनकी विशेष आरती व भोग लगाकर उनसे लोगों के मंगलमय जीवन की याचना की गयी. इस बाबत मंदिर प्रबंधन की ओर से संजय पंडा ने बताया कि नये साल को लेकर 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा-अर्चना की. खासकर महिलाओं की तदाद घने कोहरे के बाद भी काफी अधिक रहा. सुबह से ही भक्तगण बाबा पर जलाभिषेक के लिये कतारों में लगे हुए थे. जैसे-जैसे समय गुजरता गया मंदिर के गर्भगृह में लोगों की भीड़ जमा होती गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement