दलसिंहसराय : एनएच 28 स्थित एक होटल के बंद कमरे से शनिवार को बरामद युवक कोरबद्धा निवासी दिनेश राय के शव मामले में मृतक के चाचा के बयान पर थाने में साजिश के तहत उसकी हत्या कर देने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दर्ज थाना कांड संख्या 429/16 में मृतक के चाचा समस्तीपुर के लघुनिया सूर्यकंठ के कोरबद्धा टोला निवासी महेश राय ने साजिश के तहत होटल मालिक के साथ मिलकर 12 लाख रुपये पचाने की नीयत से होटल में उसके साढू चकनिजाम सातनपुर के रामाशीश राय पर हत्या कर देने का आरोप प्राथमिकी में लगाया है़
कहा है कि मृतक सालभर पूर्व अपने यहां का जमीन बेचकर अपने उक्त साढू को सातनपुर में पार्टनरशिप पर हार्डवेयर का दुकान चलाने के लिये रुपये दिया था़ 23 दिसंबर को वह अपने सातनपुर चौक पर स्थित दुकान पर नीयत समय पर पहुंचा, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आने पर जब उनलोगों ने पूछा तो उसके साढू ने लेटसेट पहुंच जाने की बात कही़ मगर, रुपये-पैसे के लोभ-लालच में आकर दलसिंहसराय के वैष्णवी रेस्ट हाउस के होटल मालिक के साथ मिलकर 12 लाख रुपये पचाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी़
इस संबंध में थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है़ बता दें कि होटल संचालक की सूचना पर शनिवार को पहुंचे डीएसपी अनवर जावेद अंसारी व थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ कर मृतक दिनेश राय का शव बरामद किया था़ परिजनों के पहुंचने पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया था़ वहीं मृतक के गले में फंदा देख पहले उसके आत्महत्या कर लेने की संभावना जतायी गयी थी, मगर मृतक के चाचा ने प्राथमिकी में इसे हत्या बताया है़